मेरा दरवाजा नीतीश के लिए हमेशा खुला है : लालू
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव से जब सवाल किया गया था कि क्या नीतीश कुमार के लिए आपका दरवाजा खुला हुआ है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा दरवाजा तो हमेशा खुला हुआ है. अब नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खुला रखना चाहिए. वहीं नीतीश वापस आते हैं तो आप माफ कर देंगे वाले सवाल पर लालू ने कहा कि माफ करना तो मेरा काम रहा है तो इस बार भी कर देंगे. राजद सुप्रीमो ने नीतीश को लेकर कहा कि वो खुद ही बार-बार चल जाते हैं यदि वापस आयेंगे तो माफ़ कर देंगे, इसमें कोई बात नहीं है. सभी मिलकर काम करेंगे.राजद को नीतीश की जरुरत नहीं, हमारा दरवाजा हमेशा के लिए बंद : तेजस्वी
हालांकि तेजस्वी के राग लालू परिवार से अलग हैं. उन्होंने दो टूक जवाब दिया है कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा हमेशा के लिए बंद हैं. उन्हें नीतीश कुमार की जरुरत नहीं है. अब उनके अंदर कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने यह भी कहा दिया कि बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी जो बोलता है, वह करता है. तेजस्वी ने यह भी दावा किया है कि इस बार बिहार में राजद की सरकार बनेगी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment