Search

लालू के बाद नीतीश को लेकर मीसा का बड़ा बयान, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं

Patna :   सूर्य उत्तरायण होने के साथ ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बाद अब लोकसभा सांसद मीसा भारती ने भी नीतीश को लेकर बड़ी बात कह दी है. आरजेडी नेता मीसा भारती ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में अगर हम आज कोई अच्छा राजनीतिक काम शुरू कर सकें तो अच्छा होगा. सभी राजनीतिक दलों के नेता दही-चूड़ा के बाद शुभ काम शुरू करेंगे. 14 जनवरी के बाद बिहार की राजनीति में उठापटक की खबरों वाले सवाल पर कहा कि मुझे ऐसा नहीं लग रहा है. लेकिन कई मीडिया चैनलों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, राजनीति अटकलों का ही खेल है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी. बता दें कि नीतीश कुमार 2024 में लालू के घर चूड़ा-दही भोज में शामिल होने के बाद पलटी मार गये थे. https://twitter.com/PTI_News/status/1879075074290184621

मेरा दरवाजा नीतीश के लिए हमेशा खुला है : लालू 

इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव से जब सवाल किया गया था कि क्या नीतीश कुमार के लिए आपका दरवाजा खुला हुआ है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा दरवाजा तो हमेशा खुला हुआ है. अब नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खुला रखना चाहिए. वहीं नीतीश वापस आते हैं तो आप माफ कर देंगे वाले सवाल पर लालू ने कहा कि माफ करना तो मेरा काम रहा है तो इस बार भी कर देंगे. राजद सुप्रीमो ने नीतीश को लेकर कहा कि वो खुद ही बार-बार चल जाते हैं यदि वापस आयेंगे तो माफ़ कर देंगे, इसमें कोई बात नहीं है. सभी मिलकर काम करेंगे.

राजद को नीतीश की जरुरत नहीं, हमारा दरवाजा हमेशा के लिए बंद : तेजस्वी

हालांकि तेजस्वी के राग लालू परिवार से अलग हैं. उन्होंने दो टूक जवाब दिया है कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा हमेशा के लिए बंद हैं. उन्हें नीतीश कुमार की जरुरत नहीं है. अब उनके अंदर कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने यह भी कहा दिया कि बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी जो बोलता है, वह करता है. तेजस्वी ने यह भी दावा किया है कि इस बार बिहार में राजद की सरकार बनेगी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp