Lagatardek : महाकुंभ के बाद कैटरीना कैफ ऑस्ट्रिया मेंं अपना वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इस्टाग्राम पर खूबसूरत वादियों की तस्वीरें शेयर किया हैं .साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - मेयरलाइफ वह समय फिर से इस जगह की अद्भुत शांति और सुंदरता हमेशा मुझे हैरान कर देती है. झील में बर्फ पिघलने की आवाज के साथ बर्फ से ढके पहाड़ की सैर. समय वास्तव में एक ठहराव पर आ जाता है और मुझे हमेशा क्लियरिटी वाले मोमेंट मिलते हैं जो कभी-कभी मायावी हो सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/DGkGjZMNVvl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DGkGjZMNVvl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
">
शेयर किये तस्वीरों में एक्ट्रेस किसी रिसॉर्टमें के स्विमिंग पूल नजर आ रही है. जिसमें वो प्रकृति को निहारते नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने बर्फ से ढके पहाड़ों और सड़क की तस्वींर शेयर कि है.तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कैप और ब्राउन जैकेट पहने सेल्फी क्लिक करते नजर आ रही है.
यूजर्स ने लिखा
जैस ही एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर किया वैसे ही फैंस के के रिएक्शन आने लगे. एक यूजर ने लिखा. आप हर ड्रेस और हर जगह बहुत खूबसूरत लगती हैं. एक ने तो उन्हें `सुंदरता का प्रतीक` कहा है. एक ने लिखा `कैटी, आप एक भारतीय बहू के लिए आदर्श उदाहरण हैं
वर्क फ्रंट
कैटरीना कैफ को आखिरी बार `मैरी क्रिसमस` में देखा गया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कैटरीना साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आई थीं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. कैटरीना अगली बार `जी ले जरा` में नजर आएंगी. फैंस फिल्म के अपडेट के बारे में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
Leave a Comment