सायरा बानो ने शादी के बाद बॉलीवुड की तरफ मुडकर नहीं देखा
alt="" width="600" height="600" /> सायरा बानो अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उन्होंने पड़ोसन, जंगली, पूरब और पश्चिम जैसी कई हिट फिल्में बनायी है. लेकिन 22 साल की उम्र में ही सायरा ने दिलीप कुमार से शादी कर ली और बॉलीवुड से दूरी बना ली. सायरा दिलीप साहब की देखभाल में इस तरह बिज़ी हुईं कि फिर कभी उन्होंने बॉलीवुड को मुड़कर नहीं देखा. मीनाक्षी शेषाद्रि 80 के दशक की दीवा थी. उन्होंने हीरो, घायल और दामिनी जैसी फिल्मों से नाम कमाया. फिर हरीश नाम के इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर अपनी अलग दुनिया बसा ली. फिर उन्होंने कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रूख नहीं किया.
भाग्यश्री ने शादी के बाद बॉलीवुड को कहा अलविदा
alt="" width="600" height="600" /> भाग्यश्री ने भी शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. भाग्यश्री सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से लाइमलाइट में आयी थी. लेकिन 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने हिमालय से शादी की और अपना घर बसाया. इसके बाद वो टीवी पर कई बार नजर आयी. लेकिन बॉलीवुड से दूरी बना ली.
ट्विंकल खन्ना ने भी बना ली बॉलीवुड से दूरी
alt="" width="600" height="600" /> इस लिस्ट में ट्विंकल खन्ना का नाम भी शामिल है. ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली.
असिन ने एक्टिंग करियर को कहा अलविदा
alt="" width="600" height="600" /> साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस असिन ने 2016 में बिजनेसमैन राहुल से शादी की. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया.
बबीता ने रणधीर कपूर से शादी के बाद फिल्मों से बनायी दूरी
alt="" width="600" height="600" /> बबीता 70 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करतीं थीं. उन्होंने 23 साल की उम्र तक 19 फिल्में बना ली थी. फिर बबीता ने रणधीर कपूर से शादी कर ली. शादी के बाद बबीता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया.
मंदाकिनी समेत कई एक्ट्रेसेस ने परिवार को दी तवज्जो
alt="" width="600" height="600" /> इसके अलावा मंदाकिनी, नम्रता शिरोडकर, समेत कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा जरुरी समझा और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. सोनाली बेंद्रे का भी एक समय पर बॉलीवुड में जलवा था. लेकिन साल 2012 में गोल्डी बहल से शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली. [wpse_comments_template]

Leave a Comment