Search

बांसपानी में भारी उत्पात के बाद अब स्थिति नियंत्रण में, परिजनों ने आरपीएफ पर लगाया हत्या का आरोप, मांगा मुआवजा

Kiriburu : चक्रधरपुर रेल डिविजन के बांसपानी रेलवे साइडिंग में बीती रात स्थानीय युवक लक्ष्मण पात्रो की हुई मौत की घटना के बाद बुधवार को ओड़िशा पुलिस एवं आरपीएफ के प्रयास से स्थिति नियंत्रण में है. मृतक युवक लक्ष्मण के शव को पुलिस सुरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि मृतक के परिजन लक्ष्मण की मौत की मुख्य वजह आरपीएफ द्वारा की गई पिटाई बता रहे हैं और मुआवजा की मांग के साथ-साथ इसके लिए दोषी आरपीएफ जवानों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बांसपानी रेलवे स्टेशन में भारी उत्पात मचाते हुए स्टेशन का सारा सामान जैसे पैनल, कुर्सी, टेबल, पंखा, सीमेंट का चेयर, गोदरेज आदि तोड़ दिया था. साथ ही आरपीएफ बैरक में मौजूद जवानों पर भी हमला कर तीन जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल जवानों में से एक जवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. [caption id="attachment_170565" align="aligncenter" width="282"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/baanspani3-282x300.jpg"

alt="" width="282" height="300" /> मृतक लक्ष्मण पात्रो का भाई गोविंद पात्रो.[/caption]

हर माह 20 हजार रुपए गुजारा भत्ता दे सरकार

दूसरी ओर मृतक युवक लक्ष्मण पात्रो के भाई गोविंद पात्रों ने बताया कि मेरा भाई साइडिंग में पैकिंग का काम करता था. वह पैकिंग का काम करने ही गया था, आरपीएफ वालों ने उसे मारा डाला. उसने कोई गलती की थी, तो उसे जेल भेजना चाहिए था. गोविंद और उसके परिवारवालों ने हर माह 20 हजार रुपए गुजारा भत्ता सरकार से देने की मांग की है ताकि मां और परिवार के अन्य सदस्य जो लक्ष्मण पर निर्भर थे उसका गुजारा हो सके. [caption id="attachment_170567" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/banspani1-300x262.jpg"

alt="" width="300" height="262" /> बांसपानी स्टेशन पर की गई तोड़फोड़[/caption]

घटनास्थल पर पुलिस व आरपीएफ के उच्चाधिकारी कैंप कर रहे

इस घटना के बाद पुलिस ने घटना वाले क्षेत्र में धारा-144 लगाते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी थी. अभी भी पुलिस व आरपीएफ के उच्च अधिकारी कैंप किये हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है एवं स्टेशन में नुकसान पहुंचाये गये पैनल व अन्य सामानों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि स्थिति को जल्द ही सामान्य बनाया जा सके. इस घटना से रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पडा़ है. [caption id="attachment_170566" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/banspani-300x264.jpg"

alt="" width="300" height="264" /> मृतक लक्ष्मण पात्रो के शव के पास बिलखते परिजन.[/caption]

इलाके में कोयला व लौह अयस्क की चोरी होती रही है

उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन अथवा साइडिंग क्षेत्र में रेल अधिकारियों व आरपीएफ की भ्रष्ट नीति की वजह से अनेक अवैध कार्य के अलावे कोयला व लौह अयस्क का चोरी आदि की घटना को अंजाम माफियाओं द्वारा निरंतर दिया जाता रहा है. कल हुई घटना भी इसी का नतीजा बताया जा रहा है. फिलहाल घटना के बाबत कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है तथा यही कहा जा रहा है कि इस संबंध में रेलवे का पीआरओ विभाग ही इसके लिये अधिकृत है. लेकिन सूत्रों के अनुसार मामले की जांच का आदेश दिया जा चुका है. फोटोः- बांसपानी स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद बिखरा समान एंव मृतक युवक लक्ष्मण की तस्वीर।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp