Search

सीएम से मिलने के बाद कांग्रेस विधायकों ने कहा- जल्द होगा आयोग का गठन, घोषणापत्र में किये वादों को करेंगे पूरा, देखें वीडियो

  • ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पर हुई बात- आलमगीर

  • जेपीएससी मुद्दे पर सरकार से हो रही बात- बंधु तिर्की

  • घोषणापत्र में किये गए वादों को जल्द करेंगे पूरा- राजेश ठाकुर

Ranchi: कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. विधायक दल की बैठक के बाद होने वाले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि इस बैठक में झारखंड स्थापना दिवस से लेकर सरकार के दो साल के पूरे होने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर बात हुई, और सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी. देखें वीडियो   आलमगीर आलम ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए थे. लेकिन अब हम कोरोना से उबर रहे हैं, और अब गाड़ी फिर से पटरी पर लौट रही है. झरखंड में उपेक्षित लोगों के लिए कई नयी स्कीमों को लागू किया गया है और आगामी 15 नवंबर को सरकार कई योजनाओं की शुरूआत करेगी. आलमगीर ने विधायकों की नाराजगी के सवाल पर कहा कि कोई भी विधायक नाराज नहीं है. [caption id="attachment_184493" align="aligncenter" width="720"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/13-6.jpg"

alt="" width="720" height="395" /> जेपीएसपी मुद्दे और अभ्यर्थियों के विरोध पर मुख्यमंत्री से हो रही बात- बंधु तिर्की[/caption]

जेपीएससी मुद्दे पर सरकार से हो रही बात- बंधु तिर्की

वहीं विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में जेपीएससी की परीक्षाओं में भाषा को लेकर जो समस्या सामने आई है, उसे जल्द सुलझाया जाएगा सरकार इस पर सर्वसम्मति से कोई फैसला लेगी. उन्होने जेपीएससी के नतीजे पर अभ्यर्थियों की नाराजगी पर कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर भी सरकार से बात कर रही है. [caption id="attachment_184496" align="aligncenter" width="720"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/11-21.jpg"

alt="" width="720" height="390" /> बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, घोषणापत्र में किये गए वादों को जल्द करेंगे पूरा[/caption]

घोषणापत्र में किये गए वादों को जल्द करेंगे पूरा- राजेश ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही और कोरोना का खतरा टलने के बाद विकास की रफ्तार और तेज होगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने बीमा योजना और सड़कों की घोषणा की है, और एक एक कर सभी कामों को पूरा किया जाएगा. जिसमें घोषणापत्र में कहे गए बातों को लागू किया जाएगा. आयोग और बीस सूत्री का गठन भी जल्द होगा. मुख्यमंत्री ने बैठक में सकारात्मक रूप से सारी बातों को लिया है.

विधायक अंबा प्रसाद ने क्या कहा

बैठक के बाद, नियुक्ति वर्ष के तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो, इसके लिए जल्द से जल्द नियमावली में संशोधन किया जाये. अंबा ने अधिक से अधिक विज्ञापन निकालने की मांग की. साथ ही सरकार के संकल्प पत्र में उल्लेखित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात रखी. उन्होंने युवाओं को सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाली संस्था जेएसएससी और जेपीएससी के द्वारा सभी रिक्त पदों को भरने और हाल में हुए जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए मामले की जांच करवाने की मांग की. अंबा प्रसाद ने जल्द 20 सूत्री और निगरानी समितियों, आयोगों, बोर्ड इत्यादि का गठन कराने की भी मांग की.ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने ओबीसी समुदाय को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिलाने के लिए विधेयक लाने की मांग रखी. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-13-november/">शाम

की न्यूज डायरी।13 नवंबर।मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा।वांटेड नक्सली की हत्या।मणिपुर में आतंकी हमला।कांग्रेस ने FB को लिखा पत्र।।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp