Surjit Singh मोबाइल-इंटरनेट के क्षेत्र से छोटे खिलाड़ी बाहर हो गए. क्विक मार्केट की वजह से खाने-पीने के सामान के बाजार">https://lagatar.in/why-are-the-grocery-shops-in-the-streets-and-neighborhoods-being-closed/">बाजार
छोटे किराना दुकान बाहर होने लगे हैं. पर, क्या आपको पता है, आपके शहर के होटलों और रेस्टोरेंट्स का भी अब बंटाधार होने वाला है. जी, हां. आपने यह खबर जरुर सुनी होगी या इसकी सेवा भी ली होगी. होटल-रेस्टोरेंट्स से खाना लेकर आपके दरवाजे तक पहुंचाने वाली कंपनी https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&opi=89978449&url=https://www.zomato.com/&ved=2ahUKEwiw6LaesJeLAxWe6jgGHXBGPDUQFnoECBQQAQ&usg=AOvVaw22F9kHZ3-C05DFDYfWM1uR">
style="color: #ff0000;">ZOMATO और https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&opi=89978449&url=https://www.swiggy.com/&ved=2ahUKEwiB8cmqsJeLAxXCzTgGHWylECgQFnoECB0QAQ&usg=AOvVaw1Hq7ViOlkEXnWxKyrEOUl2">
style="color: #ff6600;">SWIGGY ने अब खुद का किचन बनाना शुरु कर दिया है. घरों की महिलाओं के लिए भी अपना किचन खोलने की व्यवस्था दे दी है. इसके लिए अलग से ऐप तैयार किया गया है. अब वह अपने किचन का खाना ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंचाएंगे. होटलों और रेस्टोरेंट्स को पहले तो ZOMATO और SWIGGY का बाजार अच्छा लग रहा था. उन्हें लग रहा था कि अच्छा है, टेबल-कुर्सी ज्यादा लगाने की जरुरत नहीं. खुद खाना पहुंचाने की व्यवस्था करनी नहीं. लेकिन यह बहुत दिन नहीं चला. ZOMATO और SWIGGY है ना. होटल व रेस्टोरेंट्स के मालिकों की यही सोच अब उनका बंटाधार करने लगा है. क्योंकि दोनों कंपनियों ने डेटा के जरिये यह जान लिया है कि किस ग्राहक को कौन सा खाना चाहिए. कब चाहिए. कितना चाहिए. इसलिए अब वह खुद अपने किचन में खाना बनाएंगे और ग्राहकों तक पहुंचाएंगे. national restaurant association of india (NRAI) ने ZOMATO और SWIGGY द्वारा खुद का किचन खोलने का विरोध किया है. एसोसिएशन ने कहा है कि यह एक धोखा है. उनके ही डेटा का इस्तेमाल करके ये दोनों कंपनियां उनके ही होटल व रेस्टोरेंट के धंधे को नुकासन पहुंचाने लगे हैं. दूसरी तरफ ZOMATO और SWIGGY का कहना है कि यह बिल्कुल अलग ही ऐप है. अगर आपके खाने की क्वालिटी बेहतर होंगे, तो ग्राहक पहले की तरह की आपके होटल-रेस्टोरेंट के खाने की ऑर्डर करेंगे. हमारा यह अपना किचन वाला कोराबार बिल्कुल अलग और नया है. बहरहाल, national restaurant association of india (NRAI) ने ZOMATO और SWIGGY के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही खुद का नया प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी शुरु कर दी है. देखना है, हमारे आस-पास के होटल और रेस्टोरेंट मालिक का धंधा खत्म होता है या ZOMATO और SWIGGY का पैंतरा फेल कर जाता है. [wpse_comments_template]
मोबाइल, किराना दुकान के बाद होटलों-रेस्टोरेंट्स का होने लगा बंटाधार

Leave a Comment