Search

निया शर्मा के बाद Bigg Boss OTT में निक्की तंबोली की होगी एंट्री, घर में मचेगा धमाल

LagatarDesk :  बिग बॉस ओटीटी हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों पर है. दर्शकों को हर दिन शो में कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के बीच हमेशा लड़ाइयां होती रहती हैं. मेकर्स ने शो में गेस्ट और वाइल्ड कार्ड एंट्री करनी शुरू कर दी है. अब खबरें आ रही है कि शो में निक्की तंबोली आयेंगी. इस बार उनकी एंट्री कुछ खास है.

टास्क करने के लिए घर में होगी निक्की की एंट्री

आप सोच रहे होंगे कि निक्की घर में कंटेस्टेंट बनकर आ रही है. आपको बता दें कि गलत सोच रहे हैं. दरअसल मेकर्स ने निक्की को इस हफ्ते स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निक्की करण जौहर के साथ ‘संडे का वार’  में दिखेंगी. आपको बता दें कि निक्की तंबोली बिग बॉस 14  में हिस्सा ले चुकी हैं. निक्की तंबोली बिग बॉस 14 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थी. पिछले सीजन वो फाइनल में जगह बनायी थी. लेकिन विनर नहीं बन पायी थी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-railway-police-rescued-7-minors-many-women-also-involved/">रांची

: रेलवे पुलिस ने 7 नाबालिग का किया रेस्क्यू, कई महिला भी शामिल

कई गेस्ट शो में दे चुके हैं दस्तक

बिग बॉस में 1 सितंबर को टीवी की जानी-मानी अदाकारा निया शर्मा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. अब तक शो में राखी सावंत, हिना खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल स्पेशल गेस्ट के रूप में आ चुके हैं. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-september-3-monsoon-session-assembly-today-bjp-surround-the-government-dabangs-grabbed-land-hazaribagh-the-haunt-sextortion-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|3 सितंबर|मॉनसून सत्र आज से|सरकार को घेरेगी बीजेपी|दबंगों ने हड़पी जमीन|हजारीबाग:सेक्सटॉर्शन का अड्डा|समेत अन्य खबरें और वीडियो| [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp