Patna : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रही है. उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इफ्तार पार्टी के लिए लोगों को दावत दी है. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा कि हमारी पार्टी की जानिब से रमजान के मुकद्दस मौके पर दावत-ए-इफ्तार एहतिमाम बरोज इतवार 09 अप्रैल को शाम 6:09 बजे 10 सर्कुलर रोड पर किया गया है. आप सभी रोजेदारों से गुजारिश है कि समाजी अख्लाक के इस दस्तूर में शिरकत कर खिदमत का मौका दें. (पढ़ें, सरना झंडा के अपमान के विरोध में रांची बंद कराने सड़कों पर उतरे आदिवासी संगठन)
हमारी पार्टी की जानिब से रमज़ान के मुक़द्दस मौक़े पर दावत-ए-इफ़्तार का एहतिमाम बरोज इतवार 09 अप्रैल को शाम 6:09 बजे 10 सर्कुलर रोड पर किया गया है।
आप सभी रोज़ेदारों से गुज़ारिश है की समाजी अख़्लाक़ के इस दस्तूर में शिरकत कर ख़िदमत का मौक़ा दें। pic.twitter.com/e0Ui2xtE3T
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2023
नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर जमकर हुई सियासत
बता दें कि नीतीश कुमार ने भी 6 अप्रैल शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे थे. इस इफ्तार पार्टी में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राज्य के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी पहुंचे थे. साथ ही कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने भी इफ्तार पार्टी में शिरकत की थी. बीजेपी ने नीतीश की इफ्तार पार्टी से किनारा किया. दूसरी तरफ इफ्तार पार्टी पर जमकर सियासत भी हुई. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया कि बिहार हिंसा में जल रहा है. कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. ऐसी इफ्तार पार्टी में हमें शामिल नहीं होना है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने चोर दरवाजे से आरजेडी को शासन में ला दिया.
इसे भी पढ़ें : बेमौसम बारिश के कारण इस साल देश में गेहूं के उत्पादन में 10 से 20 लाख टन तक की कमी का अनुमान
नीतीश के इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर मचा था बवाल
इससे पहले पटना के फुलवारीशरीफ में आयोजित इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार शामिल हुए थे. इसको लेकर भी जमकर वबाल हुआ था. बीजेपी बिहार के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था. कुछ ऐसी ही स्थिति बिहार में है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बुजुर्ग हो चले हैं, उनसे कुछ संभल नहीं रहा.
इसे भी पढ़ें : हिंसा के 8 दिन बाद सासाराम में इंटरनेट सेवा बहाल, अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर