Search

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सांसद पाक की पोल खोलने विदेश दौरे पर जायेंगे

NewDelhi : ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे हालातों के बीच भारत सरकार ने 22 से 30 मई के बीच यूरोप और मिडिल ईस्ट के प्रमुख देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी कर ली है. प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की आतंक समर्थक नीतियों की पोल खोलेगा. सूत्रों के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के  लगभग 40 सांसद शामिल हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी नेताओं से इस अभियान में शामिल होने के लिए संपर्क किया. प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर, मनीष तिवारी, असदुद्दीन ओवैसी और सुप्रिया सुले सहित अन्य नेता शामिल हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भारत की बड़ी कूटनीतिक पहल मानी जा रही है. प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचायेंगे. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं. यह इस बात का संकेत है कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एकमत है. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट में इससे संबंधित जानकारी दी है. एक्स पर उन्होंने लिखा, सबसे अहम पलों में भारत एकजुट खड़ा होता है. सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का हमारा साझा संदेश वहां ले जायेंगे. लिखा कि यह राजनीति से ऊपर और मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का शक्तिशाली प्रतीक है.` प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सांसद खबर है कि प्रतिनिधिमंडलों का दौरा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों और अन्य प्रमुख सहयोगी देशों में होगा. प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वाले सांसदों में शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा (भाजपा) शामिल हैं. संजय कुमार झा (जदयू), कनीमोई करुणानिधि (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-DMK), सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- NCP) और श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) का नाम भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और संयुक्त अरब अमीरात आदि देशों की यात्रा करेंगे. इसे भी पढ़ें : शहबाज">https://lagatar.in/shahbaz-sharif-admitted-that-many-pakistani-bases-including-noor-khan-airbase-were-destroyed-in-operation-sindoor/">शहबाज

शरीफ ने माना, ऑपरेशन सिंदूर में नूर खान एयरबेस समेत कई पाक ठिकाने तबाह
 
Follow us on WhatsApp