Search

RBI के ऐलान के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी बैंक भी लाल निशान पर

LagatarDesk :   आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद मॉनेटरी पॉलिसी रेट की घोषणा कर दी. आरबीआई के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया है. सुबह 11.15 बजे सेंसेक्स 694.05 अंक टूटकर 71,457 पर ट्रेड करने लगा.  वहीं निफ्टी में भी मामूली गिरावट आयी. निफ्टी 192.40 अंक फिसलकर 21,738.45 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि खबर लिखे जाने के समय यानी 11 बजकर 527 मिनट पर शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी देखी गयी. सेंसेक्स 603.80 अंक टूटकर 71548.19 के लेवल पर आ गया. वहीं निफ्टी 161 अंक गिरकर 21769.50 के लेवल पर ट्रे़ड करने लगा. निफ्टी बैंक भी 435.10 अंकों की गिरावट के साथ 45370 के लेवल पर पहुंच गया है.

हरे निशान पर खुला था सेंसेक्स और निफ्टी   

गौरतलब है कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुला था. सेंसेक्स 209.53 अंक या 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 72,361.53 पर ओपन हुआ था. वहीं निफ्टी 60.30 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 21,990.80 पर खुला था. लेकिन आरबीआई के ऐलान के बाद दोनों इंडेक्स में जोरदार गिरावट आयी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान से लाल निशान पर पहुंच गये.

एसबीआई के शेयरों में जोरदार उछाल, एलआईसी ने भी मारी बाजी

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद पीएसयू शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर ने ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. खबर लिखे जाने तक इसके शेयरों में 3.96 फीसदी की बढ़त के साथ 702.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि शुरुआती कारोबार में एसबीआई में 5 फीसदी की बढ़त के साथ 718.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.  एसबीआई के शेयरों में आयी तेजी का असर उसके मार्केट कैप पर भी पड़ा है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 6.25 लाख करोड़ हो गया. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने के समय इसके शेयरोंम में 6.93 की तेजी के साथ 1116.90 के लेवल पर पहुंच गया है. इससे पहले यह 8.19 फीसदी के उछाल के साथ 1130 रुपये के लेवल पर था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp