Search

रिलायंस के बाद अब एयरटेल में निवेश करने की तैयारी में गूगल, कंपनी को मिलेगा बूस्टर

LagatarDesk :    गूगल भारत की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल में निवेश करने का फैसला किया है. खबरों की मानें तो गूगल एयरटेल में बहुत बड़ा निवेश करने वाला है. सूत्रों की मानें तो दोनों कंपनी पिछले एक साल से  भारती एयरटेल के साथ `बातचीत` कर रहा है. गूगल और एयरटेल के बीच बातचीत फाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है.

फाइनल हुई डील तो सुनील मित्तल को मिलेगी राहत

रविवार को एयरटेल के बोर्ड की मीटिंग है. जिसमें फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जा सकता है. गौरतलब है कि जून के अंत में एयरटेल पर करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था. अगर यह डील कंफर्म हो जाती है तो यह अब तक की सबसे बड़ी डील हो सकती है. इससे फाइनेंस की परेशानी झेल रहे सुनील मित्तल को भी बड़ी राहत मिलेगी. कंपनी के लिए यह बूस्टर का काम करेगा. इसे भी पढ़े : धर्मांतरण">https://lagatar.in/conversion-case-gujarat-police-said-60-crores-came-from-dubai-through-hawala-funding-was-done-to-103-mosques/143594/">धर्मांतरण

केस :  गुजरात पुलिस ने कहा, दुबई से हवाला के जरिए आये 60 करोड़, 103 मस्जिदों को की गयी  फंडिंग

गूगल ने जियो में 34,000 करोड़ का किया था निवेश

आपको बता दें कि इससे पहले गूगल ने एयरटेल की प्रतिद्वंदी कंपनी जियो पर निवेश किया था. गूगल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो पर 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया था. जियो प्लेटफॉर्म में गूगल की हिस्सेदारी 7.73 फीसदी है.

दोनों कंपनियों ने अब तक नहीं दिया जवाब

गूगल भारती एयरटेल में निवेश के लिए अभी नियम एवं शर्तों पर काम कर रही है. दोनों कंपनियों के हेड एग्जीक्यूटिव ने यह जानकारी दी है. हालांकि गूगल और एयरटेल ने इस बारे में अब तक अपना जवाब नहीं दिया है. इसे भी पढ़े : थर्ड">https://lagatar.in/tatanagar-barbil-passenger-to-be-cancelled-from-september-1-to-11-due-to-third-line-work/143590/">थर्ड

लाइन के काम के कारण 1 से 11 सितंबर तक रद्द रहेगी टाटानगर – बड़बिल पैसेंजर

जियो ने टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को दी टक्कर

मुकेश अंबानी ने मार्केट में जियो को लाकर टेलीकॉम सेक्टर का फाइनेंशियल मॉडल को हिला दिया था. जियो के आने से पहले टेलिकॉम इंडस्ट्री की आमदनी का 75 फीसदी हिस्सा वाइस कॉल से आता था. लेकिन जियो ने  वाइस कॉल को फ्री करके और सस्ते दाम पर इंटरनेट फैसिलिटी दिया. जिसका एयरटेल और अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर काफी असर पड़ा है. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-coming-down-for-two-consecutive-weeks-treasury-decreased-by-2-point-47-billion/143542/">लगातार

दो सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही गिरावट, 2.47 अरब डॉलर घटा खजाना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp