Kathmandu : नेपाल से बड़ी खबर आ रही है.प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफे देने के बाद काठमांडू छोड़ दिया है. वे कहां गये हैं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल,ने ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनके इस्तीफे के बाद आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है.
#BREAKING: Nepal Gen Z protests live: Nepal's Finance Minister Bishnu Paudel attacked — protesters chased and beat him."#NepalGenZProtest #GenZ#NepalProtests #Kathmandu #BishnuPaudel #Baneshwor pic.twitter.com/tcWw6dFVGM
— JUST IN | World (@justinbroadcast) September 9, 2025
President of Nepal, Ramchandra Paudel, has officially accepted the resignation of Prime Minister KP Sharma Oli, reports The Himalayan. pic.twitter.com/pXzUk2KKlE
— ANI (@ANI) September 9, 2025
#WATCH | Nepal: Protestors set the Parliament building on fire as the protest turned violent in Kathmandu.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
The Nepali PM resigned this afternoon amid demonstrations against the Government over alleged corruption. pic.twitter.com/UG50szWE25
#WATCH | Nepal: Protesters dance and celebrate as the private residence of former PM K.P. Sharma Oli, in Bhaktapur, burns. The Nepali PM resigned this afternoon amid demonstrations against the Government over alleged corruption.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Video Source: TV Today Nepal) pic.twitter.com/d71H1bQ1KJ
बदलते घटनाक्रम के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे उग्र भीड़ वहां के वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है. वह भागते हुए नजर आ रहे हैं. भीड़ उन्हें दौड़ा रही है.
नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार की जल कर मौत होने की खबर है. प्रदर्शनकारियों ने बुरी तरह से पिटाई कर उनके घर में आग लगा द थी. इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गयी थीं.
ओली के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री ओली के भक्तपुर स्थित निजी आवास में आग लगा दी गयी है. खबर है कि पूर्व डिप्टी पीएम रवि लामीछाने को प्रदर्शनकारियों जेल से बाहर निकाल लिया है.
नेपाल में चल रहे भीषण बवाल के बीच नेपाल के राजा प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी के लोगों की भावनाएं आहत की जा रही हैं. इसके अलावा नेपाल का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. घरेलू उड़ाने भी बंद करा दी गयी है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment