Search

रिटायर होने के बाद वेद, उपनिषद पढ़ेंगे और प्राकृतिक खेती करेंगे  गृह मंत्री अमित शाह

Ahmedabad:  गृह मंत्री अमित शाह ने रिटायरमेंट के बाद वेद उपनिषद पढ़ेंगे और प्राकृतिक खेती करेंगे. यह बात उन्होंने खुद अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कल बुधवार को कही. अमित शाह ने कहा कि प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक प्रयोग है और इसके कई फायदे हैं.

 

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का बताया कि वह अपनी जमीन पर प्राकृतिक खेती करते हैं. अमित शाह गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सहकार-संवाद कर रहे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.  

 


अमित शाह ने कहा कि उन्होंने योजना बना ली है जब वे रिटायर होंगे, तो बाकी जीवन वेद, उपनिषद पढ़ने और प्राकृतिक खेती में गुजारेंगे. कहा कि प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक प्रयोग है. यह कई फायदे देता है. फर्टिलाइजर वाला गेंहू खाने से कैंसर हो सकता है. इससे बीपी बढ़ता है, डायबिटीज, थायरोड की समस्या आती है.

 

अमित शाह ने कहा कि शुरू-शुरू में तो हमें मालूम नहीं पड़ा. हमें शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बिना फर्टिलाइजर वाला भोजन करना चाहिए. इससे दवाइयों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, श्री शाह ने कहा कि उन्होंने प्राकृतिक खेती की पद्धति अपनाई है. इससे उत्पादन में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी हुई है.'  

 

 

 

Follow us on WhatsApp