Ranchi : स्पेशल ब्रांच की समीक्षा के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. इसके बाद कुछ मंत्रियों और नेताओं को वाई प्लस सुरक्षा भी मिल सकती है. राज्य में नयी विधानसभा बनने के बाद विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच करेगी.
झारखंड पुलिस 25 बुलेट प्रूफ गाड़ियों की खरीद कर रही है
झारखंड पुलिस 25 बुलेट प्रूफ गाड़ियों की खरीद कर रही है. इनमें से पांच गाड़ियां पहले ही पहुंच चुकी हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के काफिले में भी बुलेट प्रूफ गाड़ियां बदली जाएंगी. विपक्ष के नेता और नक्लस क्षेत्र के विधायकों को विशेष सुरक्षा दी जायेगी, सदन में विपक्ष के नेता को वाई प्लस या जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा सकती है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले विधायकों को भी वाई प्लस सुरक्षा देने पर विचार हो रहा है. वहीं विधानसभा चुनाव में हारने वाले विधायकों की सुरक्षा में कटौती होगी. अब उन्हें दो-दो बॉडीगार्ड दिये जायेंगे. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा पर अलग से समीक्षा की जायेगी, जिसमें उनकी जेड या वाई प्लस सुरक्षा जारी रखी जा सकती है.