मोदी सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो चुका है।
HSBC और S&P Global रिपोर्ट बताती है 👇 • देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ फरवरी में ढह गई है • मतलब देश में सामान कम बन रहे हैं और कम बिक रहे हैं • मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 14 महीने… — Congress (@INCIndia) March">https://twitter.com/INCIndia/status/1896484722035040306?ref_src=twsrc%5Etfw">March
3, 2025
अभी हाल में आयी एक रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस ने कहा कि यह सामने आया है कि देश में 100 करोड़ लोगों के पास जरूरी सामानों पर खर्च करने को पैसे नहीं हैं. लोग पैसे खर्च नहीं कर पा रहे, ऐसे में सामानों की मांग कम है. डिमांड कम होने की वजह से कंपनियों का उत्पादन भी घट रहा है. इसका मतलब साफ है कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल है.Wake up, Prime Minister! pic.twitter.com/BdxgZrJ3CP
">https://t.co/BdxgZrJ3CP">pic.twitter.com/BdxgZrJ3CP
— Congress (@INCIndia) March">https://twitter.com/INCIndia/status/1896476693277401133?ref_src=twsrc%5Etfw">March
3, 2025
Leave a Comment