Search

'सनम तेरी कसम' के बाद 'दीवानियत' ले कर आ रहे हर्षवर्धन राणे

Lagatardesk: हर्षवर्धन राणे ने अपनी अपकमिंग फिल्म `दीवानियत` का एलान किया .जो एक रोमांटिक लव स्टोरी .हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकीरी दी. इस फिल्म का नर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है.
https://www.instagram.com/reel/DGCrTb2IYR1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DGCrTb2IYR1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

"> शेयर किये पोस्टर में एक खून से लथपथ हाथ में एक गुलाब का फूल है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, `हमारी अपकमिंग फिल्म की घोषणा, `दीवानियत हर्षवर्धन राणे स्टारर एक दिल को झकझोर कर देने वाली म्यूजिकल लव स्टोरी, सनम तेरी कसम की री-रिलीज की ग्रैंड सक्सेस के बाद`. बता दें फिल्म को 2025 को अंत तक रिलीज किए जाने की योजना है.  

एक्टर ने शेयर किया एक्साइटमेंट

हर्षवर्धन राणे ने आगामी फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता दिखाते हुए कहा एक लव स्टोरी काफी पावरफुल होती है, जब मैंने दीवानियत में अपने रोल और कहानी के पागलपन, जुनून को सुना, तो मैंने तुरंत इसे अपनी अगली फिल्म के रूप में चुना. उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह दिल तोड़ने वाली लव स्टोरी पसंद आएगी`.

लीड एक्ट्रेस

मास्टर मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित और मुश्ताक शेख (ओम शांति ओम) द्वारा लिखित यह फिल्म बड़े पर्दे पर जुनून और दिल टूटने की एक एपिक कहानी का वादा करती है. इस म्यूजिकल लव स्टोरी के लिए लीड एक्ट्रेस की घोषणा जल्द की जाएगी. द साबरमती रिपोर्ट के मेकर्स द्वारा बनाई गई दीवानियत इस साल फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है और इसे 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp