Search

सनम तेरी कसम’ के बाद इमरान हाशमी की ये 2 फिल्में होगी री-रिलीज

Lagatardesk : फिल्में री-रिलीज होने के चलन ने तेजी पकड़ ली है. आए दिन पुरानी फिल्में री रिलीज की जा रही हैं. इसी बाीच अब इमरान हाशमी की दो फिल्में सिनेमाघों में री-रिलीज होने जा रही हैं.पहली फिल्म ‘आवारापन’ और दूसरी फिल्म है ‘जन्नत’.  दोनों फिल्में जल्द ही थिएटर्स में  री रिलीज होंगी. फिल्म आवारापन और ‘जन्नत’ दोनों ही फिल्मो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसी बीच प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने  दोनों फिल्मों की री-रिलीज होने की सच्चाई बता दी है. वो कहते हैं कि कुछ भी पक्का नहीं है. उन्होंने बताया कि, इन दोनों फिल्मों को दोबारा रिलीज करने के लिए कई लोगों ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है. मुझे लगता है कि कुछ लोगों की डिमांड है .कि मैं इन प्यारी फिल्मों को फिर से रिलीज करूं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेसफुल रही हैं. वह अपनी टीम के साथ इस पर चर्चा करना चाहते हैं. इसके बाद ही तय किया जाएगा कि आगे बढ़ना है या फिर नहीं बढ़ना है.

इमरान की ‘आवारापन’

इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’ एक क्लासिक कल्ट मूवी है, जिसने अपने रिलीज के वक्त कोई अच्छी कमाई नहीं की थी. यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस श्रिया सरन लीड रोल में हैं. अपने रिलीज के समय इस फिल्म ने केवल 7.76 करोड़ रुपये ही कमाए थे.  

जन्नत’ भी हो रही है री-रिलीज

इमरान हाशमी की दूसरी फिल्म जो री-रिलीज हो सकती है उसका नाम ‘जन्नत’ है. फिल्म जन्नत सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में कमाल का क्राइम और रोमांस देखने को मिलता है. ये 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने टोटल 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसमें इमरान के साथ सोनम चौहान लीड रोल में शामिल हैं  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp