Search

छह साल बाद झारखंड पुलिस करेगी 795 क्विंटल पीतल और लोहे के खोखे की नीलामी

Ranchi: छह साल बाद झारखंड पुलिस 795 क्विंटल पीतल और लोहे के खोखा की नीलामी करेगी. जिनमें 78600 किलो पीतल के और 912 किलो लोहे के खोखे शामिल हैं. 29 नवंबर को दिन के 12 बजे केंद्रीय भंडार होटवार में नीलामी की बोली लगाई जाएगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा 795 क्विंटल खोखे की नीलामी से संबंधित टेंडर जारी कर दिया गया है. टेंडर नोटिस के अनुसार, नीलामी के लिए 27 और 28 दिसंबर को आईजी प्रोविजन के कार्यालय में 10 लाख रुपये के बैंक ड्राफ्ट का टेंडर भरा जाएगा. खोखे की नीलामी 29 दिसंबर को होगी.

चयनित डाककर्ता को छोड़ बाकियों की राशि की जाएगी वापस

पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए टेंडर में कहा गया है कि नीलामी की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकतम डाककर्ता को छोड़कर शेष फर्मों की जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी.  उच्चतम डाककर्ता द्वारा एक सप्ताह के अंदर नीलामी राशि पूर्ण रूप से जमा कर नीलामी किए गए खोखा ले जाना अनिवार्य होगा. अन्यथा जमा की गई राशि के रूप में रुपये जब्त कर ली जाएगी. इसे भी पढ़ें-JPSC">https://lagatar.in/candle-march-in-protest-against-the-arrest-of-jpsc-candidates/">JPSC

अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के विरोध में कैंडल मार्च
किसी भी परिस्थिति में नीलामी की राशि का किस्तों में भुगतान मान्य नहीं होगा. नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक फर्म का विगत तीन वित्तीय वर्षों में उनके कारोबार का वार्षिक टर्नओवर कम से कम एक करोड़ रुपये होना आवश्यक होगा.

छह साल पहले भी की गई थी नीलामी

झारखंड पुलिस के द्वारा 6 साल बाद खाली खोखे की नीलामी की जा रही है. इससे पहले साल 2015 में झारखंड पुलिस ने 600 क्विंटल खोखे की नीली की थी. ये सभी खाली खोखे हथियार प्रशिक्षण स्थल, नक्सल विरोधी अभियान और मुठभेड़ स्थल से बरामद किये गए हैं. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-18-december-nia-engaged-in-cracking-down-on-crime-successful-trial-of-agni-prime-blast-in-pakistan-42-9-percent-children-in-jharkhand-are-malnourished-including-many-ne/">शाम

की न्यूज डायरी।।18 दिसंबर।।अपराध रोक थाम में जुटी एनआईए।।अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण।।पाक में धमाका।। झारखंड में 42.9 प्रतिशत बच्चे कुपोषित ।।समेत कई खबरें और वीडियो.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp