Lucknow : आयकर विभाग ने यूपी के कन्नौज और कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. जानकारी के अनुसार, कल गुरुवार सुबह समाजवादी पार्टी के नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने रेड की है. हाल ही में जैन परिवार ने समाजवादी परफ्यूम लॉन्चिंग की थी, तभी से वह मोदी सरकार के निशाने पर थे. खबरों के अनुसार पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर आयकर विभाग ने रेड की. आयकर अधिकारियों ने उनके मुंबई और गुजरात स्थित प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है. अधिकारियों के अनुसार लगभग 150 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला उजागर हुआ है. टैक्स चोरी मुख्य रूप से शेल कंपनियों के जरिए की गयी.
इसे भी पढ़ें : लुधियाना">https://lagatar.in/ludhiana-court-blast-investigating-agencies-got-high-grade-explosive-rags-of-dead-body-were-found-only-tattoos-were-found/">लुधियाना
कोर्ट ब्लास्ट : जांच एजेंसियों को मिला हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव, शव के उड़े थे चिथड़े, मिला सिर्फ टैटू आयकर की टीम नोट गिनने वाली मशीन लायी थी
आनंदपुरी निवासी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं. उनका वहां घर, इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है. जानकारी के अनुसार जिस मोहल्ले में वह रहते हैं, वहीं सपा नेता पंपी जैन भी रहते हैं. मुंबई में भी पीयूष जैन का घर, हेड आफिस और शोरूम होने की जानकारी मिली है. उनकी कंपनियां मुंबई में पंजीकृत हैं. बता दें कि उनके खिलाफ रेड सुबह 11 बजे एक साथ सभी जगहों पर शुरू हुई. रेड मुंबई से आयी टीम ने मारी. मुंबई की टीम के नेतृत्व में ही कानपुर में जूही क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित इत्र कारोबारी के आवास पर आयकर अधिकारियों ने छापे मारे. आयकर की टीम नोट गिनने वाली मशीन अपने साथ लायी थी.
इसे भी पढ़ें :फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही
हाल ही में लांच की थी समाजवादी परफ्यूम
अधिकारियों के अनुसार पीयूष जैन की लगभग 40 कंपनियां हैं, जिनमें दो मिडिल ईस्ट में हैं. इनका इत्र कन्नौज में बनता है. मुंबई में इनके शोरूम है, जहां से इत्र पूरे देश में बेचा जाता है. विदेश में भी निर्यात किया जाता है. पीयूष जैन परिवार के करीबी पम्पी जैन समाजवादी पार्टी की नेता हैं. उन्हें सपा का फाइनेंसर भी माना जाता है। हाल ही में जैन परिवार ने समाजवादी परफ्यूम की लॉन्चिंग की थी, तभी से वह सरकार के निशाने पर थेय जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने पीयूष जैन के घर छापे में कैश के अलावा अहम दस्तावेज बरामद किये हैं कारोबारी के घर पर मिली राशि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभाग को नोट गिनने के लिए चार मशीनें मंगवानी पड़ीं. मशीनें देर रात तक उनके आवास पर ही थीं. जान लें कि पिछले सप्ताह सपा के प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव राजीव राय समेत कई नेताओं के घर हुई आयकर विभाग ने छापा मारा था [wpse_comments_template]
Leave a Comment