Search

'स्पिरिट' के बाद 'कल्कि 2' से भी दीपिका पादुकोण आउट, जानें वजह

 Lagatar desk : संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिटसे बाहर होने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.  एक्ट्रेस ने एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से फिल्म स्पिरिट में काम करने के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, लेकिन ऐसा ना हो सका और  एक्ट्रेस के हाथ से यह फिल्म निकल चुकी है. इसके अलावा दीपिका के हाथ से कल्कि 2 भी जाती नजर आ रही है.

 

 

कल्कि 2’ से भी बाहर हो सकती हैं दीपिका पादुकोण : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘कल्कि 2’ से भी दीपिका को बाहर किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि उनकी हाई पे-चेक और 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के चलते मेकर्स उनके किरदार को हटाने या स्क्रीन टाइम कम करने पर विचार कर रहे हैं.

 

हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.यह चर्चा उस सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद शुरू हुई, जिसमें दावा किया गया था कि दीपिका की मांगें फिल्म के प्रोडक्शन शेड्यूल में बाधा बन रही हैं.

 

गौरतलब है कि कल्कि 2898 ए.डी.साल 2024 में रिलीज़ हुई थी और इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में दीपिका के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे .

 

 

दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म : दीपिका को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के साथ पठान और जवान देने के बाद वह अब अपकमिंग फिल्म किंग में नजर आएंगी. शाहरुख खान के फैंस को फिल्म किंग का बेसब्री से इंतजार है और इसमें शाहरुख, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp