Search

सरेंडर करने के बाद सम्राट गिरोह के सुप्रीमो को रिमांड पर लेगी पुलिस

Ranchi: झारखंड के रांची, खूंटी, गुमला समेत कई जिलों में कभी सक्रिय रहा सम्राट गिरोह के सुप्रीमो जयनाथ साहू ने सोमवार को सरेंडर कर दिया था. सरेंडर करने के बाद जयनाथ साहू को रांची पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. जल्द ही रांची पुलिस जयनाथ साहू को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि जयनाथ साहू की काफी लंबे से समय रांची, खूंटी समेत कई जिलों की पुलिस को तलाश थी. जयनाथ साहू मूल रूप से रांची जिले के लापुंग का रहने वाला है. उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-there-is-no-valuation-of-land-how-will-kantatoli-flyover-be-built-in-2-years/">रांची:

 जमीन का ही नहीं हुआ वैल्युएशन, 2 साल में कैसे बनेगा कांटाटोली फ्लाईओवर

सामाजिक गतिविधि में अपनी सहभागिता निभायेंगे

जयनाथ साहू ने कहा की अपराध की दुनिया को छोड़कर मुख्यधारा में लौटने के उद्देश्य से सरेंडर किया हूं.  न्यायिक प्रक्रिया से लौट कर आने के बाद सामाजिक गतिविधि में अपनी सहभागिता निभायेंगे. आने वाले दिनों में इससे प्रेरणा लेकर समाज से भटके हुए लोग चाहे वे नक्सली या अपराध की दुनिया में चले गये हैं, वे भी समाज की मुख्यधारा में लौटेंगे. ताकि ये खेती-गृहस्थी करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-23-aug-2022-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।23 AUG।।आतंक के पर्याय का सरेंडर।।होमगार्ड बहाली में पैसे का खेल।।बन्ना की बीजेपी को नसीहत।।डूबने से तीन बच्चों की मौत।।प्रेम कहानी का दुखद अंत।।KCR पर क्यों बरसे नड्डा।।तो..धरती को खा जाएगा सूर्य!।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

कई जिले में सक्रिय था गिरोह

जयनाथ साहू का सम्राट गिरोह रांची, खूटी, सिमडेगा, गुमला समेत कई जिले में सक्रिय था. लेकिन समय के साथ इस गिरोह का वर्चस्व धीरे-धीरे कम हो गया और इस से जुड़े अपराधी भी गिरोह को छोड़ दिये. इससे पहले कई जिलों की पुलिस ने सम्राट गिरोह से जुड़े कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जयनाथ अबतक पुलिस की पकड़ से दूर था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp