एहतियात बरतने के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव
ददलानी ने आगे लिखा कि सारे एहतियात बरतने के बाद भी मैं पॉजिटिव हो गया हूं. मैं बिना मास्क से किसी से भी नहीं मिला हूं और ना किसी गंदी चीजों को हाथ लगायी है. हालांकि मेरे लक्षण हल्के हैं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.https://www.instagram.com/p/CYaqyw2F-j9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना से संक्रमित
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कई बॉलीवुड इसकी चपेट में आ चुके हैं. गुरुवार को महेश बाबू, स्वरा भास्कर, एरिका फर्नांडिस और लक्ष्मी मांचू की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. वहीं दिसंबर में करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स भी संक्रमित पाये गये हैं. इसे भी पढ़े : टी-20">https://lagatar.in/icc-made-changes-in-the-rules-of-t20-cricket-this-punishment-will-be-given-for-slow-over-rate/">टी-20क्रिकेट के नियमों में ICC ने किया बदलाव, धीमी ओवर रेट के लिए मिलेगी यह सजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment