Search

गाली गलौज के बाद रजत और दिग्विजय राठी के बीच हुई सुलह,शेयर किया वीडियो

Lagatardesk :  बिग बॉस फेम रजत दलाल और दिग्विजय राठी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था .जिसमें रजत दलाल दिग्विजय राठी के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. और उन्हें पीटने धमकी दे रहे थे .वही अब इस झगड़े के बाद एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दिग्विजय राठी और रजत दलाल एक साथ नजर आ रहे हैं. और दोनों कह रहे हैं कि दोनों के बीच सुलह हो गई है. ">    

मैं थोड़ी प्री पी ली थी - रजत दलाल

  वायरल हो रहे इस वीडियो में दिग्विजय राठी कह रहे हैं, `भाई शाम से बहुत मैसेज आ रहे हैं, बहुत से तुमने वीडियो देखे होंगे, बहुत सी जगह एक ही वीडियो डली थी. सब चीजें खत्म हो गई हैं. 4 बातें इसने बोलीं, 4 बातें मैंने बोलीं. चीजें साइड हो गई हैं, तुम भी चिल करो.` इसके बाद रजत दलाल कहते हैं,  दोस्तों मैंने दरअसल थोड़ी प्री पी रखी थी और प्री पीने के बाद मेरे साथ ऐसा हो जाता है. पर कोई नहीं, वोकुछ शब्द थे जो मुझे बुरे लगे थे और कुछ शब्द इसको थोड़े बुरे लगे थे. खैर भाईचारे में निपटा लो अच्छी चीज रहती है. वरना नॉट गुड, अरे मतलब दोनों के लिए नॉट गुड. मेरे लिए भी नॉट गुड और आपके लिए भी नॉट गुड.   ">  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp