"> कुछ समय पहले ही उनके बेटे मार्क शंकर के साथ एक हादसा हुआ था जिसमें उनका बेटा आग लगने की वजह से वो झुलस गया था. इसके बाद अन्ना ने मन्नत मांगी थी कि अगर उनका बेटा ठीक हो जाएगा तो वो अपने बाल दान करेंगीతిరుమలలో డిక్లరేషన్ పై సంతకం చేసిన అనంతరం తలనీలాలు సమర్పించిన @PawanKalyan">https://twitter.com/PawanKalyan?ref_src=twsrc%5Etfw">@PawanKalyan
">https://t.co/Qp734cYOY8">pic.twitter.com/Qp734cYOY8
సతీమణి శ్రీమతి అనా కొణిదల.#AnnaKonidela">https://twitter.com/hashtag/AnnaKonidela?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AnnaKonidela
#Tirumala">https://twitter.com/hashtag/Tirumala?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Tirumala
#AnnaLeginova">https://twitter.com/hashtag/AnnaLeginova?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AnnaLeginova
pic.twitter.com/Qp734cYOY8
— C L N Raju (@clnraju) April">https://twitter.com/clnraju/status/1911442896701608431?ref_src=twsrc%5Etfw">April
13, 2025
तिरुपति में चढ़ाए बाल, ईसाई हैं अन्ना : तो वहीं पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने मीडिया से में कहा, `परंपरा को ध्यान में रखते हुए, अन्ना ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल चढ़ाए और पूजा-अनुष्ठान में भाग लिया`.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अनुसार, रूसी रूढ़िवादी ईसाई अन्ना ने मंदिर के अधिकारियों की मौजूदगी में गायत्री सदन में एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मंदिर में जाने और अनुष्ठानों में भाग लेने से पहले उन्होंने भगवान में अपनी आस्था की पुष्टि की. बाद में, वह भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी गईं.अन्ना ने रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपने बाल दान किए : बता दें कि पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक समर कैंप में गए थे.8 अप्रैल को वहां आग लग गई. इस हादसे में मार्क के हाथ और पैर जल गए थे. अब वो पूरी तरह से ठीक हैं. बेटे की सलामती के लिए मां अन्ना ने मन्नत मांगी. अब उन्होंने उसे पूरी किया है
Leave a Comment