Search

अंकिता हत्याकांड के बाद दुमका में पेड़ से लटका मिला नाबालिग गर्भवती का शव

Dumka : अंकिता हत्याकांड के बाद जिले में शनिवार को नाबालिग गर्भवती का शव पेड़ से लटका मिला. यह मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित श्रीअमड़ा गांव का है. जहां 14 वर्षीय आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला. रस्सी के सहारे पेड़ से लटके लडकी के शव को देख लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. दिग्घी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद लड़की का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-firing-and-2-robbery-incidents-revealed-8-criminals-arrested/">रांची:

गोलीबारी और लूट की घटनाओं का खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार

दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या की शिकायत

मृतिका मूल रूप से जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. परिजनों ने आरोपित के खिलाफ शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्‍कर्म और फिर उसकी हत्‍या करने की शिकायत की है. पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका आदिवासी समुदाय की थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दुमका में 10 दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है, जब नाबालिग की हत्या करने व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

चार माह की गर्भवती थी लड़की

पोस्टमार्टम के बाद यह खुलासा हुआ है कि मृतका चार माह की गर्भवती थी. पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग को भी ध्यान में रखकर गहराई से छानबीन कर रही है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि किशोरी दुमका में ही अपने माता-पिता के साथ रहकर मजदूरी करती थी. उसी के साथ पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा का रहने वाला अरमान नाम का एक लड़का राजमिस्‍त्री का काम करता था. इसी दौरान दोनों में दोस्‍ती हुई और फिर दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई. आरोपित ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ यौन संबंध बनाया. इसी दौरान शनिवार को उसका शव पेड़ से लटकता मिला.
इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/jharkhands-political-drama-will-soon-come-to-an-end-governor-will-return-from-delhi-on-sunday/">धनबाद:

चार लुटेरे आए, गोलियां बरसाई, धनसार मोड़ के गुंजन ज्वेलरी से जेवरात बैग में भरे और चलते बने
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp