Ranchi : रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड के बूथ संख्या 81,82,78 के मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट बहिष्कार करने की बात कही थी. जिसके बाद रांची स्वीप कोषांग ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया. इस कार्यक्रम में महुआ टोली, मनमक्का, चकमे, जमगाई, पिरागुटु के ग्रामीण शामिल हुए थे. स्वीप के द्वारा जागरूक करने पर लोगों ने वोट देने की बात कही और 13 नवंबर को हुए वोटिंग में जमकर मतदान किया. तीनों बूथ में 80% तक मतदान कर लोगों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया. बता दें कि बूथ नंबर 78 में 84.2, बूथ नंबर 81 में 67.38% और बूथ नंबर 82 में 76.11% मतदान हुआ.
इसे भी पढ़ें –लीडरशिप समिट में बोले पीएम मोदी, जनता की सूझबूझ और सामर्थ्य ने बनाया है भारत का भाग्य
[wpse_comments_template]