LagatarDesk : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा का भारतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है. पिछले पांच कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में तूफानी तेजी आयी है. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर ट्रेड करते नजर आये. 9 मई को सेंसेक्स 79,454.47 अंक पर बंद हुआ था, जो 16 मई तक बढ़कर 82,330.59 तक पहुंच गया. यानी पांच दिनों में सेंसेक्स में 2,876 अंकों की बढ़त देखी गयी. वहीं पांच कारोबारी दिनों में 3.62% का रिटर्न मिला है. निफ्टी ने सेंसेक्स से भी बेहतर प्रदर्शन किया निफ्टी ने भी इस रैली में निवेशकों को निराश नहीं किया. 9 मई को यह 24,008 पर था और पांच कारोबारी दिनों में 1,011 अंकों की छलांग लगाकर 25,019.80 पर पहुंच गया. यानी इन पांच दिनों 4.21% का रिटर्न मिला है. इसे भी पढ़ें : शहबाज">https://lagatar.in/shahbaz-sharif-admitted-that-many-pakistani-bases-including-noor-khan-airbase-were-destroyed-in-operation-sindoor/">शहबाज
शरीफ ने माना, ऑपरेशन सिंदूर में नूर खान एयरबेस समेत कई पाक ठिकाने तबाह निवेशकों की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी शेयर बाजार में आयी इस जोरदार तेजी का सीधा फायदा निवेशकों को हुआ है. इस पांच दिनों में निवेशकों की झोली में 26.44 लाख करोड़ आये हैं. 9 मई को मार्केट कैप 4,16,40,850.46 करोड़ था, जो 16 मई को बढ़कर 4,42,84,829.05 करोड़ हो गया. इस तरह पांच दिनों में बीएसई का मार्केट कैप 26.44 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. यानी पांच दिनों में निवेशकों को 26.44 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-summer-holidays-will-be-from-2-to-21-june-in-government-schools/">बिहार
: सरकारी स्कूलों में 2 से 21 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां दुनिया के बाजार पीछे छूटे जब भारत का शेयर बाजार रॉकेट की तरह ऊपर जा रहा था, तब अमेरिका, यूरोप और एशिया के अन्य प्रमुख बाजार धीमी चाल में थे. अमेरिका के डाओ जोंस, नैस्डैक और S&P 500 में केवल 2 फीसदी तक की बढ़त थी. चीन और हांगकांग के बाजारों में 1 प्रतिशत से भी कम तेजी देखने को मिली. जापान का निक्केई केवल 0.15 फीसदी ऊपर रहा. वहीं लंदन का एफटीएसई में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. यानी कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजार की तेजी इस हफ्ते वैश्विक बाजारों से कहीं आगे रही. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-car-lost-control-and-hit-a-tree-3-dead/">गिरिडीह
: अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, परिवार के 3 सदस्यों की मौत

सीजफायर के बाद रॉकेट जैसा भागा शेयर बाजार, 5 दिन में निवेशकों ने कमाये 26.44 लाख करोड़
