Search

बिहार के सीएम के बाद अब उनके डिप्टी की बारी- प्रशांत किशोर

Patna: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला करते नजर आते हैं. प्रशांत किशोर ने एक बार फिर हमला बोला है, लेकिन इस बार नीतीश कुमार पर नहीं, बल्कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर उन्होंने तंज कसा. पीके ने तेजस्वी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वैशाली के राघोपुर के लोग सड़क की मांग करते हुए तेजस्वी के काफिले के सामने लेटकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. महोदय के अपने क्षेत्र राघोपुर में पिछले 34 वर्षों से सड़क नहीं बनने से नाराज लोग उनके काफिले के सामने सड़कों पर लेट गए! काम की बात तो छोड़ दीजिए, भाई साहेब ने गाड़ी से उतर कर लोगों से मिलना तक जरूरी नहीं समझा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-in-bajpayee-nagar-elephants-ate-the-crops-then-trampled/">चाकुलिया

: बाजपेयी नगर में हाथियों ने फसलों को खाया, फिर रौंदा
"दरअसल तेजस्वी यादव 24 जनवरी को वैशाली के अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर गए थे. यहां उन्होंने 40 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया था. इस दौरान रास्ते में मलिकपुर के पास लोगों ने उनका रास्ता रोककर विरोध शुरू कर दिया था. वे अपनी बस्ती में भी पक्की सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे. प्रशांत किशोर ने पिछले हफ्ते अपनी यात्रा के दौरान गोपालगंज में तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा था कि जब जनता किसी के झूठे आश्वासन के नाम पर अपना मत दे तो इसमें दोष जनता का का ही है. प्रशांत ने कहा कि ये वो लोग हैं कि जिन्होंने बिहार को 15 साल में रसातल में पहुंचाया है. इसे भी पढ़ें :  हैदराबाद">https://lagatar.in/uproar-over-hyderabad-university-bbc-documentary-sfi-and-abvp-students-clash/">हैदराबाद

यूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, SFI और ABVP के छात्र भिड़े
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp