Ranchi : कार और बाइक के बीच हुई टक्कर को लेकर विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. यह मामला बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार में हुआ है, जहां बुधवार की देर शाम को बाइक और कार के बीच हुई टक्कर में विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवक द्वारा बुलाए गए युवकों ने गोली चला दी, जिसमें मनीष कुमार नाम के युवक के हाथ में गोली लग गयी. उसकी उम्र 30 साल है. इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है. मनीष का इलाज रिम्स के इमरजेंसी में चल रहा है. उसके बाएं हाथ में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. [caption id="attachment_167024" align="aligncenter" width="341"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/manish1.jpg"
alt="" width="341" height="628" /> घायल मनीष कुमार.[/caption] इसे भी पढ़ें-
सुदेश">https://lagatar.in/sudesh-targeted-the-hemant-government-said-what-happened-the-promise-of-five-lakh-jobs-those-in-power-are-those-who-used-to-buy-and-sell-the-jharkhand-movement/">सुदेश
ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा – क्या हुआ पांच लाख नौकरी का वादा, सत्ता में वही हैं, जो झारखंड आंदोलन को बेचा-खरीदा करते थे जानिए कैसे हुआ विवाद
बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार के पास दो एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों द्वारा अपने-अपने लड़के को मौके पर बुला लिया गया. इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक युवक घायल हो गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment