Search

शिकायत दर्ज होने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, वीडियो किया शेयर

Lagatardesk : इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर पूछे गए अश्लील सवाल पर ट्रोल होने के बाद यूट्यूबर रणवीरअल्लाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए .अपने फैंस से माफी मांगी है.शेयर किये वीडियो में उन्होंने कहा. `मैंने जो बोला वो बिल्कुल भी मजाक के लायक नहीं था, मैं कॉमेडियन नहीं हूं और मैं बिल्कुल भी उस पर सफाई नहीं देना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए भी वो बिल्कुल कूल नहीं है. मैंने चैनल से क्लिप हटाने के लिए कह दिया है. मैं बस आपसे मांफी मांगना चाहता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म को बेहतर इस्तेमाल करना चाहता हूं. मुझे माफ कर दीजिए`. ">  

रणवीर और समय के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

दरअसल शो में पैरेंट्स के ऊपर किए गए वल्गर सवाल के चलते रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना मुसीबत में फंस गए हैं. जिसके चलते रणवीर, समय, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर इन कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.  

मामले पर देवेंद्र फडणवीस का आया बयान

इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने भी कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अश्लील बातें अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ भी कानून में कई नियम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, `इस देश में सभी नागरिकों को अपने विचारों की अभिव्यक्ति करने का अधिकार है लेकिन अगर कोई हद पार करता है या कोई अश्लील बात करता है जिससे किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचे. तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए`. ">    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp