Search

कॉन्सर्ट के बाद सचेत-परंपरा भीड़ में फंसे, कार का शीशा टूटने से मचा हड़कंप

Lagatar desk : संगीत जगत की मशहूर जोड़ी सचेत ठाकुर और परंपरा टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों कलाकार भीड़ के बीच फंसते नजर आ रहे हैं. नए साल के मौके पर पश्चिम बंगाल में हुए एक कॉन्सर्ट के बाद उनके साथ ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया .

 

 

कॉन्सर्ट के बाद भीड़ का शिकार बने सचेत-परंपरा

सचेत-परंपरा ने नए साल की रात पश्चिम बंगाल में एक लाइव कॉन्सर्ट किया था. कार्यक्रम के बाद जब दोनों अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल रहे थे, तभी फैंस की भारी भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया. हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब भीड़ ने गाड़ी के शीशों को भी तोड दिया 

 

कार का शीशा टूटते ही मच गया हड़कंप

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सचेत और परंपरा गाड़ी के अंदर बैठे हैं और बाहर मौजूद फैंस मोबाइल फोन से उन्हें रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान कई लोग गाड़ी के पीछे के शीशे पर जोर से मारते हैं. परंपरा टंडन घबराते हुए कहती हैं,अरे बाप रे, दोस्तों शांत हो जाओ प्लीज… हैप्पी न्यू ईयर

 

इसके बाद वह मुस्कुराते हुए कैमरा सचेत ठाकुर की ओर घुमाती हैं, जो शांत नजर आते हैं. लेकिन तभी अचानक कार का पिछला शीशा टूट जाता है और कांच बिखर जाता है. इस घटना से दोनों कलाकार चौंक जाते हैं और सदमे में आ जाते हैं. वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, गया, गया, गया.

 

सुरक्षा गार्ड्स ने संभाली स्थिति

शीशा टूटते ही मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स तुरंत हरकत में आए और किसी तरह भीड़ को गाड़ी से दूर किया. इस दौरान भीड़ और सुरक्षा कर्मियों के बीच बहस होती भी दिखाई दी. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

 

घटना से पहले शेयर की थीं कॉन्सर्ट की झलकियां

इस घटना से कुछ देर पहले ही सचेत-परंपरा ने सोशल मीडिया पर अपने कॉन्सर्ट की झलकियां साझा की थीं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- हमारे सभी प्रिय लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने हमारा साथ दिया. 2026 आप सभी के लिए असाधारण रूप से अच्छा और स्वस्थ हो. महादेव सबकी रक्षा करें.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp