Search

कोर्ट के आदेश के बाद एचईसी के CMD का चैंबर अटैच

Ranchi: चंद्र भानु कुमार की कॉमर्शियल कोर्ट के आदेश के बाद एचइसी के सीएमडी का चैंबर अटैच किया गया है. बिल का भुगतान नहीं होने के कारण कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. बताते चलें कि दयाचंद इंजीनियरिंग इंडस्ट्री, मुजफ्फरनगर ने 2015/16 में एक करोड़ रुपये से अधिक की वेल्डिंग रॉड की आपूर्ति की थी. इसके एवज में कंपनी को लगभग 22 लाख 83 हजार रुपये का भुगतान नहीं हुआ था. कोर्ट के आदेश के बाद सिविल कोर्ट के अधिकारी और वकील सीएमडी के चैंबर के पास पहुंचकर अटैच की प्रक्रिया को पूरी की. इसे भी पढ़ें -यूं">https://lagatar.in/bsnl-did-not-sink-for-no-reason-did-not-pay-bill-of-rs-1757-crore-to-reliance-jio-in-10-years/">यूं

ही नहीं डूबा BSNL- 10 साल में रिलायंस Jio को 1757 करोड़ का बिल ही नहीं दिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp