Search

पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद लवलेश गंझू संभाल सकते हैं JJMP की कमान

Sanjeet Yadav Palamu :    जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद संगठन कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. लेकिन अब चर्चा है कि नक्सली लवलेश गंझू उर्फ लवलेश्वर जी को संगठन की बागडोर संभाल सकते हैं. यानी लवलेश गंझू जेजेएमपी सुप्रीमो बन सकते हैं. सूत्रों की मानें तो लवलेश गंझू जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के बहुत ही करीबी थे. उनका पूरा कारोबार वही संभालता था. बता दें कि लवलेश गंझू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है और वह झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ का रहने वाला है. फिलहाल पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद जेजेएमपी का नेटवर्क कमजोर हो चुका है. पलामू, लातेहार, चतरा और लोहरदगा में संगठन के करीब 20 से 25 नक्सली ही बचे हैं. पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद संगठन में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी और रणनीतिक पकड़ लवलेश गंझू की ही रही है. ऐसे में अब वो संगठन को फिर से खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : सटीक">https://lagatar.in/operation-based-on-accurate-input-naxalite-manish-yadav-accused-of-killing-19-soldiers-killed/">सटीक

इनपुट पर रात के अंधेरे में ऑपरेशन, 19 जवानों का हत्यारोपी नक्सली मनीष यादव ढेर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp