Search

मरीज की मौत के बाद आर्किड हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा, तोड़फोड़ की

Ranchi :  शहर के एचबी रोड स्थित आर्किड हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, धुर्वा निवासी जानकी देवी किडनी की समस्या से ग्रसित थी और लंबे समय से इनका इलाज चल रहा था. शनिवार शाम को महिला की स्थिति अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर आर्किड अस्पताल पहुंचे. इसी बीच इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी.

अस्पताल के गार्ड के साथ भी परिजनों ने की मारपीट

वहीं ऑर्किड हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. गंभीर अवस्था में ही उन्हें अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर महिला का इलाज करते हुए सीपीआर दे ही रहे थे कि इसी बीच महिला की मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट की. घटना में गार्ड का हाथ टूट गया. गुस्साये परिजनों ने गेट के शीशे को भी तोड़ डाला और चिकित्सकों के साथ भी बदसलूकी की.

लालपुर थाना में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज 

वहीं घटना के बाद आर्किड हॉस्पिटल पहुंचकर लालपुर थाने की टीम ने मामले को शांत कराया. घटना को लेकर आर्किड हॉस्पिटल प्रबंधन और मृतक के परिवार वालों ने भी एफआईआर किया है. इसे भी पढ़ें - बीटिंग">https://lagatar.in/beating-retreat-1000-indigenous-drones-lit-the-sky-spectacular-view/">बीटिंग

रिट्रीट :  1000 स्वदेशी ड्रोन से जगमगाया आसमान, शानदार नजारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp