अस्पताल के गार्ड के साथ भी परिजनों ने की मारपीट
वहीं ऑर्किड हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. गंभीर अवस्था में ही उन्हें अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर महिला का इलाज करते हुए सीपीआर दे ही रहे थे कि इसी बीच महिला की मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट की. घटना में गार्ड का हाथ टूट गया. गुस्साये परिजनों ने गेट के शीशे को भी तोड़ डाला और चिकित्सकों के साथ भी बदसलूकी की.लालपुर थाना में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज
वहीं घटना के बाद आर्किड हॉस्पिटल पहुंचकर लालपुर थाने की टीम ने मामले को शांत कराया. घटना को लेकर आर्किड हॉस्पिटल प्रबंधन और मृतक के परिवार वालों ने भी एफआईआर किया है. इसे भी पढ़ें - बीटिंग">https://lagatar.in/beating-retreat-1000-indigenous-drones-lit-the-sky-spectacular-view/">बीटिंगरिट्रीट : 1000 स्वदेशी ड्रोन से जगमगाया आसमान, शानदार नजारा [wpse_comments_template]

Leave a Comment