Search

ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद देर शाम अपर बाजार से लौटी नगर निगम की टीम

Ranchi :  रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम मंगलवार देर शाम अपर बाजार से खाली हाथ वापस लौट गयी. पूरे दिन सड़क पर अपर बाजार के दुकानदार नगर निगम का विरोध करते रहे. वहीं देर शाम आरआरडीए के ट्रिब्यूनल कोर्ट ने फैसले पर स्टे लगाते हुए 7 दिन का समय दिया. फैसला आने के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीरज तनेजा ने कहा कि ट्रिब्यूनल के फैसले का हम स्वागत करते हैं. 7 दिनों के भीतर हम सब व्यापारी मंडल मिलकर आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे. बताते चलें कि हाईकोर्ट ने भी नगर निगम के फैसले पर स्टे लगाते हुए कहा था कि ट्रिब्यूनल का फैसला ही आखरी फैसला होगा. ट्रिब्यूनल कोर्ट ने दुकानदारों को 7 दिनों का समय दिया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/t11-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

टीम के सामने अपर बाजार के दुकानदार डटे रहे

मंगलवार को सुबह से दुकानों को सील करने आयी नगर निगम की टीम के सामने अपर बाजार के दुकानदार डटे रहे. सुबह से लगातार सड़क पर बैठे रहे. इसी के साथ दुकानदारों के समर्थन में सुबह से शाम तक महुआ माझी, सीपी सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय मौजूद रहे. वहीं नगर निगम की तरफ से सहायक नगर आयुक्त रजनीश कुमार, कुंवर पहान और टाउन प्लानर श्रीकांत मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें- बढ़ती">https://lagatar.in/amidst-rising-inflation-hemant-government-is-giving-relief-to-the-middle-class-subsidy-in-petrol-including-aid-in-education/">बढ़ती

महंगाई के बीच हेमंत सरकार मध्यम वर्ग को दे रही राहत, शिक्षा में सहायता सहित पेट्रोल में सब्सिडी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp