Search

चुनावी नतीजों के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज, नीतीश से मिलने पहुंचे संजय झा और चिराग

  • सांसद संजय झा बोले-5 साल युवाओं के लिए होंगे
  • बिहार एक और छलांग लगाने के लिए तैयार

Patna :  बिहार चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा शनिवार की सुबह पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.  इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान और जेडीयू नेता श्याम रजक भी नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे हैं. 

#WATCH | Bihar: JD(U) National Working President and MP Sanjay Kumar Jha arrives at the CM residence in Patna.

NDA registered a historic landslide victory in #BiharElection2025, winning 202 of the 243 seats in the state. pic.twitter.com/oGjIeohuVN

— ANI (@ANI) November 15, 2025

 

 

चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे होंगे

मीडिया से बात करते हुए संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए को जनता से भारी जनादेश मिला है, जिसे एनडीए और जेडीयू पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन सरकार चुनावी घोषणा-पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.

 

5 साल युवाओं के लिए होंगे

जेडीयू नेता ने कहा कि ये पांच साल युवाओं के लिए होंगे. हमने युवाओं से 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार देने का वादा किया है, जिसे पूरा करने का काम किया जाएगा. आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने भी निवेशकों से बिहार में उद्योग लगाने की अपील की है. यह बिहार के विकास का सही समय है.

 

सांसद संजय झा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने राज्य के लिए मजबूत नींव तैयार की है. अब बिहार को एक और बड़ी छलांग भरनी है, जो आने वाले पांच साल में जरूर पूरी होगी. बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करना हमारा लक्ष्य है.

 

मुख्यमंत्री के लिए कोई दूसरा चेहरा या विकल्प नहीं

श्याम रजक ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर मीडिया से बात की. उन्होंने एनडीए की ऐतिहासिक जीत को बिहार की जनता की जीत बताया. कहा कि जनता ने हमारे नेता नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा किया. उनके काम के आधार पर उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का जनादेश दिया. उन्होंने बिहार के सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया.  मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के अलावा कोई दूसरा चेहरा या विकल्प नहीं है. कोई जगह खाली नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने काम के दम पर लोगों का दिल जीत लिया है.

 

 

एनडीए की ऐतिहासिक जीत

गौरतलब है कि इस चुनाव में एनडीए ने 243 में से 202 सीटें जीतकर बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इसके बाद गठबंधन सरकार के गठन और नई नीतियों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp