Search

मुठभेड़ के बाद 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू समेत 15 नक्सली जंगल से भागे, पुलिस ने जारी किया फोटो

Ranchi : लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित बुलबुल जंगल में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार 12 दिन मेगा ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान जहां एक नक्सली मारे गए और नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों से बचने के लिए 15 लाख इनामी रविंद्र गंझू समेत कई नक्सली सिविल ड्रेस में जंगल से भागे. जिसकी जानकारी देने के लिए लोहरदगा पुलिस के द्वारा इन सभी नक्सलियों का फोटो जारी किया गया है, और कहा है कि इन नक्सलियों की सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/ed-files-case-against-lalu-confiscation-will-be-done-by-detecting-illegal-properties/">ED

ने लालू के खिलाफ दर्ज किया केस, अवैध संपत्तियों का पता लगाकर होगी जब्ती
 

इन बड़े नक्सलियों का फोटो किया गया है जारी

  •  15 लाख इनामी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू.
  •  15 लाख इनामी रिजनल कमांडर अमन गंझू
  •  10 लाख इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू
  • 10 लाख इनामी जोनल कमांडर नीरज सिंह खेरवार.
  •  05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर शीतल मोची.
  • 05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर अघनु गंझू
  •  05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर बालक गंझू
  •  05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर प्रदीप खेरवार
  •  05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर संतु भुइयां
  •  05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर चंद्रभान पाहन
  •  05 लाख इनामी सब जोनल कमांडर रंथू उरांव
  •  02 लाख इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू.
  •  02 लाख इनामी एरिया कमांडर राजू भुइयां
  •  02 लाख इनामी एरिया कमांडर अनिल तुरी
  •  01 लाख इनामी जतरु खेरवार
  •  01 लाख इनामी सुरजनाथ खेरवार
  •  01 लाख इनामी राजा हेमंत असुर
इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-rahul-gandhi-surrounds-pm-modi-on-6-thousand-crore-coal-scam-demands-inquiry-by-supreme-court-judge/">गुजरात

 : 6 हजार करोड़  के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp