Search

राहुल की सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस ने कहा- लोकतंत्र के लिए आज काला दिन

Ranchiकांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश कांग्रेस ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है. अब इस देश में चोर को चोर कहना अपराध हो गया है. भगोड़े, चोर, लुटेरे बेफिक्र घूम रहे हैं और सजा उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को मिल रही है. आज सभी सरकारी तंत्र दबाव में है. यह तानाशाही के अंत की शुरूआत है. यह फैसला अंचभित करने वाला है और निंदनीय है. हिंदुस्तान की संसदीय राजनीति में ऐसी जल्दबाजी पहले कभी नहीं हुई है. राहुल गांधी अडानी के खिलाफ न बोलें, इसलिए सदन में उनको बोलने से रोका गया है. जनता का पैसा प्रधानमंत्री के मित्र लूट रहे हैं. प्रधानमंत्री उन पर कार्रवाई करने के बदले उस आवाज को खत्म करना चाहते हैं, जो उनके मित्र के खिलाफ बोल रहा है. हम न्यायालय का सम्मान करते हैं, हम राहुल के साथ हैं. सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे और जनता की आवाज प्रखर रूप से बनते रहेंगे. [caption id="attachment_276509" align="aligncenter" width="650"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/bandhu1.jpg"

alt="" width="650" height="400" /> फाइल फोटो[/caption]

राहुल गांधी की सदस्यता का समाप्त होना लोकतंत्र का काला दिन : बंधु तिर्की

पूर्व मंत्री और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किया जाना और इसके साथ ही उन्हें चुनाव के लिए अयोग्य ठहराना, कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी की पिछले दरवाजे से आपातकाल लगाने का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि आज के घटनाक्रम से भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार का असली चेहरा सामने आया है. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने को लोकतंत्र पर आघात बताते हुए तिर्की ने कहा कि जनता इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके नेता, आम जनता के हित में भ्रष्टाचार और अवांछित उद्योगपतियों के खिलाफ हैं और उन्हीं के विरुद्ध बातें करते हैं. तिर्की ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी समस्त मशीनरी को विपक्ष के पीछे लगा दिया है. यह विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश है. लेकिन भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र में उसे कभी सफलता नहीं मिलेगी. तिर्की ने कहा कि कांग्रेस ने और कांग्रेसियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. देश में लोकतंत्र के बचाव के लिए वह किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेगी. सभी कांग्रेसी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र विरोधी चेहरे को आम जनता के सामने जाहिर करेंगे और पार्टी की विचारधारा और नीतियों के विषय में आम जनता को बताएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो कभी रुकेगी, न ही थमेगी और आनेवाले समय के साथ कांग्रेस का आंदोलन और भी तेज होगा. साथ ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम हर हाल में जारी रहेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/66.webp"

alt="" width="1200" height="800" />

भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को मीरजाफर तक कहा, मगर कोई कारवाई नहीं हुई : आलोक दूबे

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. लोकतंत्र को तार -तार किया जा रहा है. देश के लोकतंत्र कि लिए आज काला दिन है. कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री, मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी को देशद्रोही, मीरजाफर तक कहा. एक नेता ने तो यहां तक कहा कि राहुल गांधी के पिता कौन हैं. सोनिया गांधी को लेकर कितने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, यह किसी से छिपी हुई नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि जहां विरोध और विरोधियों को गद्दार कहने और समझने का भाव हो, वहां लोकतंत्र समाप्त हो जाती है और तानाशाही का उदय होता है, जो आज हो रहा है. आलोक दूबे ने कहा कि न्यायालय ने सदस्यता को लेकर स्वयं 30 दिन का समय दिया था, तो राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की जल्दबाजी क्या थी. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता एवं स्वीकार्यता, विपक्षी दलों की एकजुटता के माध्यम से 2024 के मंडराते डर और खौफ के कारण प्रधानमंत्री सीधे हमला पर उतर आये हैं. अडाणी को लेकर पूछा गया सवाल, गरीबों के एलआईसी के पैसे को लेकर उठाया गया सवाल, महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर उठाये गये सवाल पर पूरी तरह से किंकर्तव्यविमूढ़ प्रधानमंत्री राहुल गांधी को निशाने पर लिया है, जिसे देश देख रहा है. इसे भी पढ़ें – सरहुल">https://lagatar.in/sarhul-capital-drenched-tribal-traditional-shade-grand-procession-taken-out/">सरहुल

: आदिवासी पारंपरिक छटा से सराबोर हुृई राजधानी, निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp