New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने फैसला किया है कि वे केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की मजबूत सरकार चाहते हैं, इसलिए सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रति जन समर्थन की लहर और भी मजबूत होती जा रही है. . नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Gratitude to all those who voted in the 5th phase of the 2024 elections which concluded yesterday. The wave of support for NDA is getting stronger and stronger. The people of India have decided that they want a strong NDA government at the Centre.
INDI Alliance can try any sort…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
भारत के लोग केंद्र में एक मजबूत राजग सरकार चाहते हैं
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के एक दिन बाद आज मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने यह दावा किया. उन्होंने मतदान करने वालों के प्रति आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन किसी भी तरह की वोट-बैंक की राजनीति कर ले, लोग उन पर विश्वास नहीं करेंगे. लोग उन्हें पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, राजग के लिए समर्थन की लहर और भी मजबूत हो रही है. भारत के लोगों ने निर्णय किया है कि वे केंद्र में एक मजबूत राजग सरकार चाहते हैं.
25 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 428 सीट पर वोटिंग पूरी
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. पांचवें चरण में मतदान समाप्त होने के साथ ही 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 428 सीट पर मतदान पूरा हो गया है. शेष दो चरण के तहत मतदान 25 मई और 1 जून को होना है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
Leave a Reply