क्या है मामला
रांची के अपर बाजार में कई दुकानों को नगर निगम ने सील करने का नोटिस जारी किया है. जिसके बाद मंगलवार की सुबह निगम की टीम अपर बाजार पहुंचकर दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने लगी. जिसके बाद दुकानदारों ने इसका विरोध किया. नगर निगम की टीम और दुकानदार आमने- सामने आ गए. दुकानदार और महिलाएं सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगीं. साथ ही नगर निगम की टीम को आगे बढ़ने से रोका दिया गया. दुकानदारों ने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तबतक निगम दुकानदारों को राहत दे. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-team-and-upper-market-shopkeepers-came-face-to-face-the-team-had-reached-to-seal-many-shops/">रांची: नगर निगम की टीम और अपर बाजार के दुकानदार आये आमने- सामने, कई दुकानों को सील करने पहुंची थी टीम
रघुवर दास, सीपी सिंह समेत कई बीजेपा नेता पहुंचे अपर बाजार
दुकानों को सील करने के आदेश के विरोध में मंगलवार सुबह से ही अपर बाजार के दुकानदार आंदोलनरत हैं. दुकानदार नगर निगम के आदेशों का विरोध कर रहे हैं. इस क्रम में दुकानदारों से मिलने पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे. रघुवर दास के साथ विधायक सीपी सिंह और उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय मौजूद थे. रघुवर दास को उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने पूरे मामले से अवगत कराया और जानकारी दी. जिसके बाद रघुवर दास ने दुकानदारों के समर्थन में कहा कि भाजपा राज में दुकानदार सुरक्षित थे मगर हेमंत सरकार दुकानदारों का शोषण कर रही. व्यपारियों के साथ यह व्यवहार सही नहीं है. इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/raghuvar-das-and-mla-cp-singh-arrived-to-meet-the-shopkeepers-of-upper-market-agitating-since-morning/">सुबहसे आंदोलनरत अपर बाजार के दुकानदारों से मिलने पहुंचे रघुवर दास और विधायक सीपी सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment