Search

छुट्टियों के बाद उपायुक्त ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज

Ranchi : पर्व-त्योहार की छुट्टियों के बाद रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आज शाम समाहरणालय के कई  कार्यालयों का अचानक निरीक्षण किया.  इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी, कार्यालयों की सफाई और कामकाज की स्थिति देखी. 

Uploaded Image

निरीक्षण के क्रम में कई कर्मचारी बिना बताये छुट्टी पर मिले.  इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और तीन कर्मचारियों  सुनीता चौधरी (नक्सल शाखा), साहिल कुमार (हेल्प डेस्क मैनेजर, उप निर्वाचन कार्यालय) और आदित्य कुमार झा  को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.  साथ ही उनका एक दिन का वेतन काटने का भी आदेश दिया गया. 

 

उपायुक्त ने यह भी पाया कि कुछ कर्मचारी आई कार्ड नहीं पहने हुए थे और नेम प्लेट नहीं लगाई थी.  उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) देने का निर्देश दिया और कहा कि दफ्तर में रहते समय सभी कर्मचारी पहचान पत्र जरूर पहनें. 

 

निरीक्षण के दौरान छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारियों के छुट्टी के आवेदन पत्रों की भी जांच की गयी. उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

 

उन्होंने साफ-सफाई और रिकॉर्ड के सही रख-रखाव पर भी जोर दिया.  उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि समाहरणालय प्रशासनिक कामकाज का केंद्र है, इसलिए यहां अनुशासन, स्वच्छता और जवाबदेही सबसे जरूरी है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp