Search

द केरल स्टोरी के बाद मेकर्स ने की नई फिल्म की घोषणा,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद अब लगभग तीन साल बाद मेकर्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म एक नई और अलग कहानी के साथ दर्शकों के सामने आएगी.हाल ही में मेकर्स ने अपनी आगामी फिल्म ‘बियॉन्ड द केरल स्टोरी’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

 

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह इससे पहले ‘द केरल स्टोरी’ के जरिए चर्चा में आए थे. सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई गई उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी और क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा था.अब मेकर्स उसी थीम को आगे बढ़ाते हुए एक नई कहानी पेश करने जा रहे हैं, हालांकि इस बार फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशक पूरी तरह नए होंगे.

 

 

27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

मेकर्स ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म ‘बियॉन्ड द केरल स्टोरी’ की घोषणा की. यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है, जबकि इसके निर्देशक कामाख्या नारायण सिंह हैं.

 

शेयर किए वीडियो में किसी भी कलाकार या फिल्म के दृश्य को नहीं दिखाया गया है. वीडियो में सिर्फ बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ कुछ पंक्तियां दिखाई देती हैं वे कहते थे ये सिर्फ एक कहानी है. वे इसे चुप कराना चाहते थे, बदनाम करना चाहते थे. लेकिन सच को रोका नहीं जा सकता, क्योंकि कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं.

 

इस बार ये और भी गहन और ज्यादा दर्द देने वाली होगी.वीडियो के अंत में वॉइसओवर आता है जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां. फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

 

क्या थी ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी?

साल 2023 में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ को मेकर्स ने सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया था. फिल्म की कहानी केरल की तीन युवा हिंदू लड़कियों शालिनी, नीमा और गीतांजलि के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें प्रेम के जाल में फंसाकर धर्मातरण के लिए मजबूर किया जाता है और बाद में आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए भेजा जाता है.फिल्म की रिलीज के बाद इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और दर्शकों के बीच खासा प्रभाव छोड़ा.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp