Ranchi : झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद सीएम हेमंत सोरेन पारंपरिक परंपराओं का पालन कर रहे हैं. उन्होंने नेमरा स्थित पैतृक गांव में आज गुरु जी के श्राद्ध कर्म की परंपरा निभाई, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.
'तीन कर्म दिन' होने वाली परंपरा का किया निर्वहन
सीएम ने लिखा कि दिवंगत बाबा, वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अंत्येष्टि के उपरांत नेमरा में 'तीन कर्म दिन' होने वाली परंपरा का निर्वहन किया. यह 'तीन कर्म दिन' में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं.
दिवंगत बाबा वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अंत्येष्टि के उपरांत नेमरा में तीन कर्म दिन होने वाली परंपरा का निर्वहन किया। pic.twitter.com/5Hx7cS8Kqo
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 7, 2025
बाबा और दादा को याद कर नेमरा की धरती को किया नमन
इससे पहले एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने नेमरा की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी भूमिका नमन किया था. हेमंत सोरेन ने लिखा था कि नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है. यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है और हर कदम व हर बलिदान को संजोकर रखा है. नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूं. सीएम ने पोस्ट के अंत में वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें और झारखंड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें लिखा है.
नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है - हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 7, 2025
नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूँ।
वीर शहीद सोना सोबरन… pic.twitter.com/1KVWVTuIRl
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment