Search

लॉकर घोटाला के बाद पलामू में बैंक खाता घोटाला, डिप्टी मैनेजर निकला मास्टरमाइंड

Medninagar (Palamu ) :  पलामू में लॉकर घोटाला के बाद अब बैंक खाता घोटाला सामने आया है. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल में लोगों के खाते से पैसा अवैध रूप से निकाल लिया गया है. इस मामले में भी डिप्टी बैंक मैनेजर की मिलीभगत सामने आ रही है. पलामू में लॉकर घोटाला घोटाले के मास्टर माइंड बैंक मैनेजर ही खाता घोटाला का मास्टरमाइंड है. बैंक मैनेजर और ग्राहक सेवा ने पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले में मेदिनीनागर टाउन थाना में आरोपी डिप्टी बैंक मैनेजर प्रशांत कुमार और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ज्ञानचंद कुमार और अरुण कुमार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.

टाउन थाना की पुलिस ने जांच शुरू की

पलामू में बैंक खाता घोटाला मामले में मेदिनीनागर टाउन थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरसल लक्ष्मी देवी नाम की मृत महिला के परिजन जब बैंक खाते से रुपये निकालने के लिए पहुंचे. तो पता चला कि उनके खाते से 19 हजार रुपये गायब है. वहीं, राजपुरी देवी नाम की महिला के बैंक खाते से 1.10 लाख गायब है. दोनों के परिजन खाता से रुपये निकलने की शिकायत लेकर बैंक पहुंचे थे. पूरे मामले में बैंक ने जांच की तो पाया कि तत्कालीन बैंक मैनेजर प्रशांत कुमार की अनुमति के बाद बैंक खाते से रुपये की निकासी हुई है. टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/coronas-entry-in-cm-house-kalpana-soren-wife-of-cm-both-of-their-children-are-also-corona-positive/">सीएम

हाउस में कोरोना की एंट्री : सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp