https://www.instagram.com/p/DI84v19TElJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> लेकिन प्यार इसकी टूटी हुई आत्मा को ठीक कर सकता है.चलो इस घाव को साथ में भरते हैं. हम एक हैं.अली गोनी की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए . एक्ट्रेस माही विज ने लिखा, बहुत ही खूबसूरती से कैप्शन दिया है उनके अलावा अर्जित तनेजा और कीश्वर मर्चेंट ने हार्ट शेप वाले इमोजी को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट करने से सोशल मीडिया यूजर भी पीछे नहीं हटे एक यूजर ने लिखा, अब तो कश्मीर के नाम से भी डर लग रहा है .दूसरे यूजर ने लिखा, उन्होंने कश्मीर की खूबसूरती को बर्बाद कर दिया है. तीसरे यूजर ने लिखा, "भाई आप बिंदास घूम सकते हो वहां पर.अली गोनी की पोस्ट पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने लिखा, भाई ट्रिप स्पॉन्सर कर दो वहां का
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

पहलगाम हमले के बाद अली गोनी ने दिखाई कश्मीर की झलक, लिखा- इस घाव को..

Lagatardesk : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 6 दिन बाद टीवी एक्टर अली गोनी अपना वेकेशन मनाने के लिए अपने होमटाउन कश्मीर पहुंचे, जहां से उन्होंने तस्वीरें पोस्ट की हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर किया है.जिसमें वह कश्मीर की वादियों का आनंद लेते नजर आ रहे है. साथ ही इसके काप्शन में लिखा- नफरत केवल इस स्वर्ग पर घाव छोड़ सकती है.