Search

RBI के फैसले के बाद शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 170 अंक मजबूत

LagatarDesk :  मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रहा है. RBI">https://www.rbi.org.in/">RBI

के फैसले के बाद शेयर बाजार में बढ़त जारी है. गवर्नर ने बुधवार को इमरजेंसी हेल्थ सिक्योरिटी के लिए 50 हजार करोड़ देने का एलान किया. आज के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

दोनों इंडेक्स बढ़े हैं. सेंसेक्स  49 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 14650 के पार निकल गया है. सेसेंक्स 170 अंकों की बढ़त के साथ 48850 के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 अंक मजबूत होकर 14668 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले शेयर बाजार में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

गिरावट और बढ़त का सिलसिला जारी था.

फाइनेंस, आईटी और फार्मा के शेयरों में बढ़त

आज के कारोबार में बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. सनफार्मा आज का टॉप लूजर की लिस्ट में है. RBI की घोषणा के बाद Finance, IT और फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख जारी है.

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 19 शेयर हरे निशान पर हैं.  जबकि 11 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. ऑटो, ITC, HDFC, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी और मारुति आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एचसीएल टेक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एयरटेल और एचयूएल टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं.

बुधवार को गिरावट पर लगा ब्रेक

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गयी. काफी समय के बाद बुधवार को गिरावट पर विराम लगा था. सेंसेक्स 424 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. कारोबारियों के अनुसार बैंक, फार्मा और आईटी कंपनियों के शेयरों के कारण बाजार में उछाल देखने को मिला.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp