Search

NHRC की अनुशंसा के बाद चार लोगों को मिलेगा मुआवजा, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Ranchi :  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की अनुशंसा के बाद चार लोगों के आश्रितों को मुआवजा मिलेगा. गोड्डा के दो, लातेहार के एक और देवघर जिले के एक आश्रितों को कुल 11 लाख का मुआवजा दिया जायेगा. इसको लेकर गृह कार एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राशि आवंटित कर दी है. इस राशि के निकासी का अधिकार जिले के डीसी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी को होगा.

जानें किसे कितना मिलेगा मुआवजा :

  • - देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित राजाभीठा गांव के रहने वाले सतीश कुमार ठाकुर को एक लाख.
  • - लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मकड़ा गांव निवासी विकास कुमार दुबे को 50 हजार.
  • - गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र स्थित भांजपुर गांव निवाली मृत पूजा कुमारी के आश्रित विमला देवी को पांच लाख.
  • - गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र स्थित भांजपुर गांव की रहने वाली मृत गफ्फार आलम के आश्रित आलिया नाज को पांच लाख.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp