Mumbai: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में शामिल कांग्रेस ने शिवसेना और शरद पवार पर ही जुबानी हमला बोल दिया है. इससे कांग्रेस और शिवसेना के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बयान आया कि शिवसेना सांसद संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार के प्रवक्ता बन गए हैं. इसे भी पढ़ें-नगर">https://lagatar.in/mayor-may-also-dispute-with-councilors-after-city-commissioner-angry-councilors-will-complain-to-the-government/43146/">नगर
आयुक्त के बाद पार्षदों के साथ भी मेयर का विवाद उभरा, सरकार से शिकायत करेंगे नाराज पार्षद उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बीते दिनों संजय राउत ने कहा था कि शरद पवार को यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस यानी UPA का अध्यक्ष बना देना चाहिए.फिलहाल UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. पटोले बोले- संजय राउत को नहीं है कोई अधिकार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी की सरकार का हिस्सा कांग्रेस भी है. शनिवार को नाना पटोले ने राज्यसभा सांसद और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत पर हमला करते हुए कहा, "संजय राउत शरद पवार के प्रवक्ता बन गए हैं. शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं है. इसलिए उन्हें इस तरह का बयान देने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. नाना ने आगे कहा कि हम अपनी लीडरशिप को लेकर ऐसे किसी भी बयान को स्वीकार नहीं करेंगे. https://lagatar.in/holi-market-is-the-only-made-in-india-product-due-to-ban-on-chinese-products/43136/
https://lagatar.in/life-imprisonment-to-murder-accused-financial-penalty-of-10-thousand-rupees-was-also-imposed/43127/
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद उद्धव सरकार में मतभेद खुलकर आया सामने

Leave a Comment