Lagatar desk : कॉमेडी और कुकिंग से भरपूर रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. बीती रात एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया, जिसके साथ ही शो का दूसरा सीजन समाप्त हो गया.हालांकि शो के फिनाले के साथ जहां एक ओर फैंस थोड़े मायूस दिखे, वहीं दूसरी ओर होस्ट भारती सिंह ने अपने व्लॉग में फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देकर सबको खुश कर दिया है.
सीजन 2 के आखिरी दिन भावुक हुईं भारती सिंह, दी बड़ी अपडेट
अपने लेटेस्ट व्लॉग में भारती सिंह ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के आखिरी एपिसोड का बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) शेयर किया. इस दौरान वह भावुक नजर आईं और अपनी टीम को याद करते हुए कहामैं आज थोड़ा इमोशनल हूं, क्योंकि ये 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' का आखिरी शूटिंग डे है. मैं सभी को बहुत मिस करूंगी लेकिन अच्छी बात ये है कि हम वापस आएंगे. मैं ये नहीं बता सकती कि कब, लेकिन हां हम फिर जरूर मिलेंगे.इन शब्दों ने फैंस की मायूसी को खुशी में बदल दिया है. अब हर कोई बेसब्री से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहा है.
'खतरों के खिलाड़ी 15' के बाद शुरू होगा 'लाफ्टर शेफ्स 3' का प्रीमियर
अब जब 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' खत्म हो चुका है, तो कलर्स चैनल पर कुछ नए शोज़ की एंट्री होने जा रही है. इनमें प्रमुख हैं
‘पति, पत्नी और पंगा’- 2 अगस्त से ऑनएयर होगा
‘बिग बॉस 19’- अगस्त के आखिरी हफ्ते से प्रसारण शुरू होगा
फिल्मीबीट की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का प्रीमियर ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के बाद किया जाएगा. वहीं, शो की रिलीज़ ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के बाद 2026 की शुरुआत में मानी जा रही हैइसका मतलब यह है कि फैंस को अपने पसंदीदा कॉमेडी-कुकिंग शो के तीसरे सीजन के लिए कुछ समय और इंतजार करना होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment