30 में केवल 12 शेयर हरे निशान पर आ रहे नजर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में टाइटन इंड के शेयरों में सबसे अधिक 1.22 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 1.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में 1221 शेयरों में खरीदारी है. वहीं 644 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है. इसे भी पढे़ : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-sewri-court-summons-bengal-cm-mamta-banerjee-orders-to-appear-on-march-2/">मुंबई: शिवड़ी कोर्ट ने बंगाल CM ममता बनर्जी को भेजा समन, 2 मार्च को पेश होने का आदेश
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई सेंसेक्स पर आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन इंड, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और रिलायंस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्टे में टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढे़ : अथर्व">https://lagatar.in/ms-dhoni-will-be-seen-in-atharva-look-photos-of-upcoming-web-series-surfaced/">अथर्वलुक में नजर आयेंगे Ms Dhoni, अपकमिंग वेब सीरीज की फोटोज आयी सामने
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और पावरग्रिड के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई, लारसन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढे़ : रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-death-case-cbi-interrogates-two-constables-including-station-in-charge/">रूपातिर्की मौत मामला : थाना प्रभारी समेत दो सिपाही से CBI ने की पूछताछ [wpse_comments_template]

Leave a Comment